बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में सड़क किनारे अज्ञात महिला का शव बरामद, हत्या की वजहों को तलाश रही पुलिस - Murder in Nalanda - MURDER IN NALANDA

Murder in Nalanda : नालंदा में सड़क किनारे महिला का शव मिलने पर सनसनी फैल गई. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली अज्ञात महिला की शिनाख्त और हत्या की वजहों को तलाश करना शुरू कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर-

नालंदा में महिला का शव बरामद
नालंदा में महिला का शव बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 11:04 PM IST

नालंदा : बिहार के नालंदा में सड़क किनारे अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस अभी तक महिला के शव की पहाचन नहीं कर पाई है. शव को कब्जे में लेकर छानबीन जारी है. अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला की हत्या की गई है. इस्लामपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर-केवई मार्ग के काजीचक आहर के पास इस महिला का शव बरामद हुआ था.

नालंदा में महिला का शव बरामद: गांव के बाहर घूमने निकले एक शख्स ने महिला की लाश देखी. उसने तत्काल पुलिस को संपर्क किया. स्थानीय की सूचना पर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो शव को कब्जे में लिया. शव की हालत देखकर लग रहा था कि किसी ने उसकी हत्या की है. पुलिस ने शव के आसपास तलाशी ली. कहीं से भी महिला के संबंध में सुराग नहीं लग पाया है.

शव की नहीं हो सकी शिनाख्त: मृतक महिला के शव पर कई जगह चोट के निशान हैं. अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला की किसी दूसरी जगह हत्या करके शव को इस्लामपुर थाना क्षेत्र में ठिकाने लगाया गया है. फिलहाल पुलिस ने आसपास के थानों में सूचना भेज दी है. पुलिस गुमशुदा महिला की तलाश कर रहे लोगों की पड़ताल कर उनसे संपर्क कर शिनाख्त की कोशिश कर रही है.

शव का पोस्टमार्टम करा रही पुलिस: पुलिस ने शव को बिहार शरीफ के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही महिला की पहचान के लिए पुलिस ने अभियान चलया हुआ है. जब तक महिला की पहचान नहीं होती तब तक हत्या की वजह का पता लगाना कठिन है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details