दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के राजपार्क इलाके में संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, पति पर हत्या का आरोप - woman dead body found in Rajpark

woman dead body found in Rajpark: मंगलवार को राजपार्क थाना इलाके में महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस जांच में जुटी है.

राजपार्क इलाके में संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव
राजपार्क इलाके में संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 26, 2024, 4:45 PM IST

राजपार्क इलाके में संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव

नई दिल्ली: मंगलवार सुबह दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके में संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव पड़ा मिला. शव के पास एक पत्थर भी मिला है. जिससे आशंका है कि पत्थर मारकर महिला की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. होली के त्योहार के बाद मंगलवार को बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा गांव में अचानक दहशत का माहौल बन गया. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह के समय पुलिस को सुल्तानपुर माजरा गांव में सीआरपीएफ कैंप के पास एक महिला के संदिग्ध अवस्था में महिला के शव मिलने की सूचना मिली.

सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस के आलाधिकारी सहित क्राइम टीम भी घटना स्थल पर पहुंची. मौके पर एक महिला का शव खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़ा मिला और एक पत्थर भी उसके पास में ही मिला. इससे आशंका जताई जा रही है कि महिला की पत्थर से हत्या की गई है. हालांकि, इसको लेकर पुलिस की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला की हत्या पति ने ही की है. वह आम दिनों में काफी झगड़ा और मारने पीट करता था. महिला अक्सर अपने पति के शराब पीने की शिकायत घरवालों से करती थी.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शख्स की गोली मारकर हत्या, असली वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

पुलिस अब मामले की हर पहलू से जांच करने की बात कह रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :अलीपुर में खेली गई खून की होली, पति पर पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details