कवर्धा: कवर्धा में एक महिला का खून से सना शव बरामद किया गया है. महिला की पहचान छुपाने के लिए हत्यारों में महिला के सिर को बुरी तरह पत्थर से कुचल दिया था. मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.
जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला कवर्धा जिला के कुकदूर थाना क्षेत्र का है. यहां कोदवागोड़ान गांव के बाहर छितरहिन तालाब के किनारे एक महिला का रक्तरंजित शव बरामद किया गया. महिला के सिर को पत्थर से बुरी तरह कुचला गया है. ताकि महिला की पहचान न हो सके. कुकदूर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सोमवार दोपहर को महिला का शव तालाब किनाने मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.