गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के छितौना हखौली गांव में एक विवाहिता का शवउसके घर के एक कमरे से मिला. शव को बरामद कर पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई. है. मृतका की पहचान विजयीपुर थाना क्षेत्र के छितौना हखौली गांव निवासी राजकुमार गुप्ता के 25 वर्षीय पत्नी नीतू देवी के रूप में की गई.
पति का है दूसरी औरत से संबंधःबताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी नंद किशोर गुप्ता ने अपनी बेटी नीतू की शादी पांच वर्ष पूर्व 12 मई 2018 को छितौना हखौली गांव निवासी सुगर गुप्ता के बेटा राजकुमार गुप्ता के साथ की था. शादी के बाद दोनों से एक बेटे ने जन्म लिया जो तीन वर्ष का हुआ है. मृतका के भाई नीतीश कुमार ने अपने जीजा पर आरोप लगाते हुए बताया कि यूपी के बरगच निवासी एक महिला से जिसका दो बच्चा है उसके साथ अवैध संबंध चलता था. इसको लेकर पति पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता था,
"मेरी बहन का पति राजकुमार घर से पैसे मांगने का दबाव डालता था और मारपीट करता था. कई बार हम लोगों ने भी उस लड़की को छोड़ने के लिए कहा, लेकिन वह छोड़ने को तैयार नहीं था. शनिवार को बहन ने फोन किया लेकिन पूरी बात नहीं हो सकी. दोबारा जब फोन किया तो, उसकी सास ने फोन उठाकर उसकी तबीयत खराब होने की बात कही"- नीतीश कुमार, मृतका का भाई