मोतिहारी : पूर्वी चंपारण पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक कुख्यात महिला अपराधी रीता सिंह को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला अपराधी प्रतिबंधित संगठन की सदस्य थी. इसके उपर सरकार ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. रीता सिंह के उपर जिला के विभिन्न थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और रंगदारी से संबंधित 8 मामले दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार रीता सिंह से पूछताछ कर रही है.
50 हजार की इनामी महिला अपराधी गिरफ्तार :एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि, पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पताही थाना और एसटीएफ के एसओजी 8 टीम ने जिला की कुख्यात अपराधी रीता सिंह को पताही से गिरफ्तार किया है. इस अपराधी पर कुल 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. रीता सिंह पर एक दर्जन से भी ज्यादा केस हैं. कुल आठ कांडों में यह फरार चल रही थी.
''रीता सिंह पर हत्या, लूट और डकैती जैसे जघन्य अपराध के मामले हैं. जिनमें यह वांछित थी और इसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह पताही थाना के चार, मधुबन थाना के एक और फेनहारा थाना के दो लूट कांडों में फरार चल रही थी. इस आपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 हजार के इनामी राशि से पुरस्कृत किया जाएगा.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण
नक्सलियों ने पति को मार दिया था :गिरफ्तार रीता सिंह पताही थाना क्षेत्र के बेतौना गांव की रहने वाली है. पुलिस के अनुसार रीता सिंह का संबंध प्रतिबंधित संगठन से भी रहा है लेकिन किस प्रतिबंधित संगठन की यह सदस्य थी इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है. रीता सिंह के पति जितेंद्र सिंह मुखिया थे और मुखिया रहते वर्ष 2004 में नक्सलियों ने जितेंद्र सिंह के घर पर धावा बोलकर उनकी हत्या कर दी थी.