आगरा:कलक्ट्रेट स्थित डीसीपी सिटी ऑफिस में उस समय हंगामा मच गया, जब एक महिला चीख-चीखकर पुलिस विभाग में तैनात अपने कांस्टेबल पति पर गंभीर आरोप लगाने लगी. महिला रो-रोकर कहती रही कि पति उसे प्रताड़ित कर रहा है. देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. यह सब कहते हुए महिला फर्श पर लेट गई और लगातार चिल्लाती रही. महिला के साथ उसका पिता भी आया था, जो कि पुलिस विभाग में ही सिपाही है. पिता ने कहा कि उसका दामाद चूंकि पुलिस में है, इसलिए उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने किसी तरह हालात को संभाला.
डीसीपी सिटी कार्यालय में हंगामा कर रही महिला ने अपना सिर जमीन और दीवार पर कई बार मारा. महिला ने कहा कि पति पुलिस विभाग में कांस्टेबल है. एक वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से पति दहेज की मांग करने लगा. जब दहेज की मांग पूरी नहीं की तो उसे प्रताड़ित करने लगा. उसका शारीरिक और मानसिक शोषण शुरू कर दिया. ससुरालीजन भी प्रताडित कर रहे हैं. महिला का आरोप है कि पति के इशारे पर देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया.