उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांस्टेबल की पत्नी ने DCP के ऑफिस में जमकर किया हंगामा, चीख-चीखकर बोली- पति ने देवर से कराया रेप - Uproar at DCP office - UPROAR AT DCP OFFICE

आगरा में कलक्ट्रेट स्थित डीसीपी सिटी ऑफिस में बुधवार दोपहर हंगामा मच गया. एक महिला ने चीख-चीखकर पुलिस विभाग में तैनात अपने कांस्टेबल पति पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया है.

आगरा में कलक्ट्रेट स्थित डीसीपी सिटी ऑफिस में बुधवार दोपहर हंगामा मच गया.
आगरा में कलक्ट्रेट स्थित डीसीपी सिटी ऑफिस में बुधवार दोपहर हंगामा मच गया. (photo credit etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 8:32 PM IST

आगरा में कलक्ट्रेट स्थित डीसीपी सिटी ऑफिस में बुधवार दोपहर हंगामा मच गया. (video credit etv bharat)

आगरा:कलक्ट्रेट स्थित डीसीपी सिटी ऑफिस में उस समय हंगामा मच गया, जब एक महिला चीख-चीखकर पुलिस विभाग में तैनात अपने कांस्टेबल पति पर गंभीर आरोप लगाने लगी. महिला रो-रोकर कहती रही कि पति उसे प्रताड़ित कर रहा है. देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. यह सब कहते हुए महिला फर्श पर लेट गई और लगातार चिल्लाती रही. महिला के साथ उसका पिता भी आया था, जो कि पुलिस विभाग में ही सिपाही है. पिता ने कहा कि उसका दामाद चूंकि पुलिस में है, इसलिए उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने किसी तरह हालात को संभाला.

डीसीपी सिटी कार्यालय में हंगामा कर रही महिला ने अपना सिर जमीन और दीवार पर कई बार मारा. महिला ने कहा कि पति पुलिस विभाग में कांस्टेबल है. एक वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से पति दहेज की मांग करने लगा. जब दहेज की मांग पूरी नहीं की तो उसे प्रताड़ित करने लगा. उसका शारीरिक और मानसिक शोषण शुरू कर दिया. ससुरालीजन भी प्रताडित कर रहे हैं. महिला का आरोप है कि पति के इशारे पर देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

पीड़ित महिला पुलिस विभाग में तैनात अपने पुलिसकर्मी पिता के साथ आई थी. पिता भी सिपाही है. पीड़िता ने कहा कि आरोपी पति, देवर और ससुराल वालों की प्रताड़ना के चलते ही कई माह से मायके में रह रही हूं. लगातार अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रही हूं. मेरी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. आरोपी पति उसके सिपाही पिता के साथ भी मारपीट कर चुका है. हर जिम्मेदार अधिकारी से मिले. आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है. विभाग में भी सुनवाई नहीं हो रही है.
वहीं इस बारे में डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि महिला की बात सुन ली है. महिला के आरोपों की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :पुलिस की वर्दी पहनकर बदमाशों ने ट्रेन में लूटा था 2.25 करोड़ का सोना, दो संदिग्ध गिरफ्तार - Agra train robbery case exposed

ABOUT THE AUTHOR

...view details