धनबादः जिला के सीजेएम कोर्ट परिसर में एक आरोपी की मां ने जमकर हंगामा किया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में लाने वाली पुलिस के साथ भी महिला की नोकझोंक हुई. कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है.
ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः धनबाद में कोर्ट परिसर में महिला का हंगामा (ETV Bharat) आरोपी की मां ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके पुत्र को स्पाई का काम करने के लिए सब इंस्पेक्टर द्वारा लगातार दबाव बना रहा था. स्पाई का काम करने से इनकार पर पुलिस ने उनके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इसको लेकर सब इंस्पेक्टर ने आरोपी की मां के द्वारा लगाए तमाम आरोपों को निराधार बताया है.
कोर्ट परिसर में हंगामा करती महिला (ETV Bharat) दरअसल, गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले रोहित कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के लिए पहुंची. इस दौरान आरोपी युवक की मां बेबी सिंह ने कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा किया. पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई. आरोपी की मां बेबी सिंह ने आरोप लगाया कि सदर थाना के सब इंस्पेक्टर सोनू सिंह के द्वारा जबरन उनके पुत्र से स्पाई का काम कराना चाहता था. रोहित द्वारा इनकार करने पर दूसरे किसी मामले में फंसाकर उसे जेल भेज दिया है.
पुलिस द्वारा शिकंजे में लिया गया आरोपी (ETV Bharat) वहीं सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार ने आरोपी की मां द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि रोहित कुमार पर करीब आधा दर्जन अलग अलग मामले दर्ज हैं. सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर भिस्तीपाड़ा में साल 2022 अक्टूबर माह में गोलीबारी की घटना घटी थी. गोलबारी की इस घटना में एक युवक को गोली लगी थी. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस मामले में रोहित फरार चल रहा था. वहीं टुंडी में भी बाइक पर बकरी चोरी करने का मामला साल 2022 के अगस्त महीने में दर्ज हुई थी. गोलबारी मामले में उसकी गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को जेल भेजा गया है. उनकी मां द्वारा लगाए सारे आरोप गलत है.
इसे भी पढ़ें- चोर से लिपट कर जोर-जोर से रोने लगे परिजन, जेल ले जाने पर थाना में काटा बवाल - Thief family drama in Khunti
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में छात्रा से छेड़खानी के आरोप में हेडमास्टर गिरफ्तार, ग्रामीणों का हंगामा - Molestation Of Student
इसे भी पढ़ें- निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान युवक की मौतः परिजनों का हंगामा, संचालक समेत सभी स्टाफ फरार - Ruckus over death of youth