नई दिल्ली:गाजियाबाद के वैशाली से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती चौराहे पर वाहनों को रोकते हुई नजर आ रही है. युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा देखकर चौराहे पर भीड़ लग गई. युवती स्कूल बस को रोक कर उसमें चढ़ जाती है फिर कंडक्टर से बहस करती हुई दिखाई दे रही है. किसी तरह से कंडक्टर वहां से बस को लेकर निकलता है. जिसके बाद युवती सड़क से गुजर रही गाड़ी के सामने आकर खड़ी हो जाती है.
"सोशल मीडिया के माध्यम से एक महिला द्वारा आमजनों व ट्रैफिक को बाधित करने का प्रकरण सामने आया. इस प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए हल्का इंचार्ज वैशाली और पिंक बूथ इंचार्ज वैशाली थाना कौशाम्बी मौके पर पहुंची. उस महिला को उसकी मां के सुपुर्द किया गया, जो कि वैशाली क्षेत्र की रहने वाली है. इनकी मां ने बताया कि यह महिला मानसिक रूप से बीमार है इनका ईलाज चल रहा है. इस प्रकरण के बाद तत्काल पुनः पिंक बूथ वैशाली द्वारा इनकी मां को सुपुर्द कराते हुए IHBAS शाहदरा में पुलिस की मदद से महिला को भर्ती कराया गया."