गया : बिहार के गया में एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली. घटना का कारण परिवारिक कलह बताया जाता है. जानकारी के अनुसार रेस्टोरेंट संचालक एक युवक ने कई लोगों से कर्ज ले लिया था, जिसे लेकर घर में पत्नी के साथ कलह होता था. कर्ज के रुपए लोग मांगने लोग आते थे, जिसे लेकर पत्नी परेशान रहती थी. इसी कलह के बीच पत्नी ने खुदकुशी कर ली.
गया में विवाहिता ने की आत्महत्या :यह घटना गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार इमामगंज थाना के समीप स्थित मगध कॉलोनी में यह घटना हुई. घटना का कारण परिवारिक कलह बताया जा रहा है. वहीं, इस तरह की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
कर्ज मांगने घर आ जाते थे लोग :पुलिस के अनुसार, थाना के बगल में स्थित मगध काॅलोनी के एक मकान में रह रही महिला ने घरेलू कलह से तंग आकर खुदकुशी कर ली है. विवाहिता के पति ने कर्ज ले रखा था. उसके घर पर कर्ज मांगने लोग आए दिन पहुंच जाते थे. कर्ज मांगने पहुंचने वाले लोगों को लेकर महिला परेशान रहती थी. इसे लेकर पति से अनबन हो जाती थी. इसी तरह के कलह के बीच विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है. मृतका की पहचान काजल कुमारी (27 वर्ष) पति अंकित कुमार के रूप में की गई है.
पिपरा गांव से पुलिस ने किया शव बरामद :विवाहिता की खुदकुशी की घटना के बाद शव को परिजनों के द्वारा पैतृक गांव डुमरिया के पिपरा ले जाया गया था. वहीं, जैसे ही पुलिस को इस तरह की घटना की जानकारी मिली, पुलिस की टीम डुमरिया के पिपरा गांव में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.