पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक महिला ने खुदकुशी कर ली है. मृतका की पहचान सुमन कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
महिला ने की खुदकुशी: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र के मंथौर गांव में एक महिला के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि सुमन ने एक वर्ष पूर्व मधेपुरा जिले के मुरलीगंज निवासी मिथलेश से प्रेम प्रसंग कर कोर्ट मैरिज कर लिया था. सुमन के परिजन इस बात से काफी आक्रोशित थे और उन्होंने सुमन के अपहरण होने का मामला दर्ज कराया था. वहीं, अब सुमन की मौत के बाद परिजनों ने मिथिलेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया.
एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी:घटना के संदर्भ में सुमन के जीजा ने बताया कि सुमन की शादी एक वर्ष पूर्व मिथिलेश से हुई थी. जिसके बाद मिथिलेश सुमन को लेकर मुंबई चला गया था. इस बात की जानकारी जब स्थानीय पुलिस को मिली तो उन्होंने मिथिलेश से संपर्क साधकर उसे डगरूआ थाना बुलाया. दोनों बालिग थे, इसलिए प्रशासन ने सुमन के पिता को बुलाकर थाने में समझाया बुझाया और दोनों को एक साथ रहने देने की सलाह दिया. इसके बाद मिथिलेश का सुमन के घर आना जाना शुरू हो गया.