बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक साल पहले भागकर की शादी, अब मिली युवती की लाश, पिता ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप - SUICIDE IN PURNEA - SUICIDE IN PURNEA

Woman Committed Suicide In Purnea: पूर्णिया में एक महिला ने खुदकुशी कर ली है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. मृतका के पिता ने अपने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है. बता दें कि एक साल पहले ही दोनों ने भागकर मंदिर में शादी की थी, फिर कोर्ट मैरिज किया था. जिसके बाद लड़की के पिता द्वारा स्थानीय थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था.

Woman Committed Suicide In Purnea
पूर्णिया में ससुर ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 2:05 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक महिला ने खुदकुशी कर ली है. मृतका की पहचान सुमन कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

महिला ने की खुदकुशी: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र के मंथौर गांव में एक महिला के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि सुमन ने एक वर्ष पूर्व मधेपुरा जिले के मुरलीगंज निवासी मिथलेश से प्रेम प्रसंग कर कोर्ट मैरिज कर लिया था. सुमन के परिजन इस बात से काफी आक्रोशित थे और उन्होंने सुमन के अपहरण होने का मामला दर्ज कराया था. वहीं, अब सुमन की मौत के बाद परिजनों ने मिथिलेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया.

एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी:घटना के संदर्भ में सुमन के जीजा ने बताया कि सुमन की शादी एक वर्ष पूर्व मिथिलेश से हुई थी. जिसके बाद मिथिलेश सुमन को लेकर मुंबई चला गया था. इस बात की जानकारी जब स्थानीय पुलिस को मिली तो उन्होंने मिथिलेश से संपर्क साधकर उसे डगरूआ थाना बुलाया. दोनों बालिग थे, इसलिए प्रशासन ने सुमन के पिता को बुलाकर थाने में समझाया बुझाया और दोनों को एक साथ रहने देने की सलाह दिया. इसके बाद मिथिलेश का सुमन के घर आना जाना शुरू हो गया.

सुमन एवं मिथिलेश में हुई थी लड़ाई: इस बीच दो दिन पहले सुमन की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिथिलेश को दी गई. मिथिलेश जब अपने ससुराल मंथौर गांव पहुंचा, तो पता चला कि व्यवहार न्यायालय में चल रहे अपहरण केस की आज तारीक थी, जिसे सुमन के पिता केस वापस लेने गए थे. इस बीच सुमन एवं मिथिलेश में किस बात को लेकर विवाद हो गया. वजह का था इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी. जब घर वाले वापस घर लौटे तो देखा कि सुमन ने खुदकुशी कर ली है.

सुमन की हत्या मिथिलेश ने की:परिजनों ने तुरंत इस बात की जानकारी स्थानीय थाने को दी. पुलिस जब सुमन के घर पर आई तो सुमन के पिता ने बताया कि सुमन की हत्या मिथिलेश ने की है. इसके बाद पुलिस मिथिलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई.

"मृतका के पिता द्वारा स्थानीय थाने में दामाद मिथिलेश पर बेटी सुमन के हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल मिथिलेश को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है." आदित्य कुमार, बायसी एसडीपीओ

इसे भी पढ़े- Jamui Suicide: दो बच्चे को बेड पर सोया छोड़कर मां ने कर ली खुदकुशी, पुलिस कर रही जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details