बोकारो:जिले के चास में एक 42 वर्षीय महिला ने अपने पति से वीडियो कॉल पर बात करते हुए आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की देर शाम जिले के चास थाना क्षेत्र के धर्मशाला मोड़ स्थित तारानगर के विजय मेडिकल लेन में करीब 42 वर्षीया सरिता सिंह ने वीडियो कॉल कर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी और अपने पति सुनील कुमार सिंह से फोन पर वीडियो कॉल के जरिए बात कर रही थी.
घटना की जानकारी मृतका के पति ने कॉल कर आसपास के लोगों को दी. उन्होंने कॉल पर बताया कि भाभी आत्महत्या कर रही है, मैं धनबाद में हूं. जल्दी देखो. मैं धनबाद से निकल रहा हूं. जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी. लोगों ने घटना की जानकारी चास थाना को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
कारोबार के काम से पति गए थे धनबाद