बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में विवाहिता ने की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया मारपीट का आरोप - नालंदा में महिला ने की आत्महत्या

Suicide In Nalanda: नालंदा में पारिवारिक कलह से परेशान होकर एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली है. घटना के बाद महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में महिला ने की आत्महत्या
नालंदा में महिला ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 9:53 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में खुदकुशी का मामला सामने आया है. मामला बिंद थाना क्षेत्र के जाखोर गांव का है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर घेरेलू हिंसा का आरोप लगाया है.

परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप: घटना के संबंध में मृतका के भाई राजू केवट ने बताया कि पटना जिले के बेलछी थाना क्षेत्र एकडंगा गांव निवासी राजकुमार केवट की 25 वर्षीय पुत्री बेबी देवी की शादी 7 साल पूर्व नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र जाखोर गांव निवासी विपीन केवट से हुई थी. शादी के बाद 3 बच्चे भी हुए लेकिन खाने पीने जैसी छोटे-छोटे मामलों को लेकर सास और उसका पति अक्सर मारपीट किया करता था. अभी भी उसके शरीर पर मारपीट के जख्म के निशान हैं.

"हमेशा छोटी बातों को लेकर उसका पति और सास उसके साथ मारपीट किया करते थे. इसी बात को लेकर कल भी विवाद हुआ तो मां-बेटे ने मिलकर उसके साथ मारपीट की, जिससे आहत होकर मेरी बहन नेआत्महत्या कर ली है."- राजू केवट, मृतका का भाई

पारिवारिक कलह से थी परेशान: घटना के ग्रामीणों के द्वारा मृतका के परिवार वालों को बेटी की मौत की सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौप दिया. घटना के संबंध में बिंद थानाध्यक्ष ने बताया कि "पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची, जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है. लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जांच में पारिवारिक कलह से परेशान होने की बात सामने आ रही है."

पढ़ें-नालंदा में महिला ने की आत्महत्या, शादी के 10 साल बाद भी संतान नहीं होने से थी दुखी

ABOUT THE AUTHOR

...view details