नालंदा: बिहार के नालंदा में झुलसकर महिला की मौत हो गई है. वहीं एक और महिला की सड़क हादसे में जान चली गई. दोनों घटना अलग-अलग थाना क्षेत्र की है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. पहली घटना हरनौत थाना क्षेत्र के चेरन धर्मपुर गांव की है. जहां एक बुजुर्ग महिला की बोरसी तापने के दौरान झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई है.
बोरसी तापने के दौरान हुआ हादसा: घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि कालेश्वर जमादार की 70 वर्षीय पत्नी खेमिया देवी बीते 10 फरवरी को बोरसी तापने के दौरान झुलस गई थी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां महिला की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई है.