सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में गांव भोगीपुर की एक महिला आग में झुलस गई. विवाहिता को रोहतक पीजीआई में दाखिल कराया गया है. पीड़िता के पिता ने उसके पति व सास पर बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. बड़ी थाना पुलिस ने पिता की शिकायत पर केस दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.
शिकायतकर्ता जय भगवान ने बताया कि उसने अपनी बेटी आरती की शादी वर्ष 2021 में भोगीपुर गांव के महेश के साथ की थी. आरती की एक डेढ़ साल की बेटी है. करीब एक सप्ताह पहले आरती ने उन्हें फोन पर बताया कि था कि उसकी सास व पति महेश उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. जिसके बाद वह अपने बेटे दीपक के साथ उसकी ससुराल आए और आरती व महेश को समझा कर घर वापिस लौट गए.
गत सोमवार को आरती ने उन्हें फोन कर कहा कि वह उसे घर ले जाएं नहीं तो उसका मुंह भी नहीं देख पाएंगे. उन्होंने आरती को बुधवार को लेकर जाने का आश्वासन दिया. लेकिन बुधवार की सुबह उनके दामाद महेश ने उन्हें फोन पर बताया कि आरती बिजली से झुलस गई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे हैं. सूचना पर वह अपनी बेटी से मिलने रोहतक पीजीआई पहुंचे तो उसका सारा शरीर जला हुआ था.