ETV Bharat / state

हरियाणा में 3 दिन का होगा विधानसभा सत्र, BAC की बैठक में तारीखों पर लगी मुहर - HARYANA ASSEMBLY SESSION

हरियाणा विधानसभा का सत्र तीन दिन का होगा. हरियाणा सीएम ने बताया कि 13, 14 और 18 नवंबर को सत्र होगा.

Haryana Assembly session will be for 3 days statement of Haryana CM Nayab Singh Saini
हरियाणा में 3 दिन का होगा विधानसभा सत्र (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 11, 2024, 12:15 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 1:36 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा का सत्र 3 दिन का होगा. आज चंडीगढ़ में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में विधानसभा के सत्र की तारीखों पर मुहर लगा दी गई. बाहर आने के बाद खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की जानकारी दी.

बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक : हरियाणा विधानसभा के सत्र को लेकर आज चंडीगढ़ में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, स्पीकर हरविंदर कल्याण, डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा, संसदीय कार्यमंत्री महिपाल ढांडा मौजूद थे. बैठक में हरियाणा विधानसभा के सत्र की अवधि पर मुहर लगा दी गई.

हरियाणा में 3 दिन का सत्र : बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 13, 14 और 18 तारीख को विधानसभा का सत्र होगा, राज्यपाल का अभिभाषण होगा और उस पर चर्चा होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम कुछ विधेयकों के बारे में भी सोच रहे हैं. जब उनसे विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये विपक्ष का मामला है कि वे विपक्ष के नेता के रूप में किसे चुनते हैं. वहीं महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी. लोगों को पता है कि कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलती है. लोगों को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा है, वे जानते हैं कि वे जो कहते हैं, वो करते हैं और उन्होंने हमेशा अपनी गारंटी पूरी की है. वहीं हरियाणा में पराली जलाने के सवाल पर बोलते हुए CM सैनी ने कहा कि हमारे किसान इतनी पराली नहीं जलाते हैं. हमने किसानों को समझाया भी है. किसानों को कुछ इंस्ट्रूमेंट्स की जरूरत है. वो किसानों को उपलब्ध करवाए जाएंगे.

हरियाणा में 3 दिन का होगा विधानसभा सत्र (Etv Bharat)

विधायकों की ट्रेनिंग होगी : वहीं हरियाणा में विधानसभा की कार्यवाही से पहले नवनियुक्त विधायकों की ट्रेनिंग भी होगी. इसके लिए मंगलवार शाम 5.30 बजे से 7.30 बजे तक ट्रेनिंग सेशन भी रखा गया है. कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने इस बारे में जानकारी दी है. वहीं आज विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी बैठक होगी. स्पीकर हरविंदर कल्याण सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. ये बैठक विधानसभा सचिवालय में होगी.

विपक्ष की तैयारी : भले ही हरियाणा कांग्रेस अब तक सदन के नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं कर पाई हो लेकिन उसने सदन में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. हुड्डा पहले ही कह चुके हैं कि सदन में जनहित के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाएगा.

विधानसभा में इन मुद्दों को उठा सकती है कांग्रेस :

  1. पराली पर डबल जुर्माने का मामला
  2. धान की 3100 रुपए प्रति क्विंटल MSP
  3. DAP खाद की कमी का मुद्दा

गीता भुक्कल ने क्या कहा ? : वहीं कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा है कि सत्र की अवधि कम है. सत्र की समयावधि बढ़ाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी विधायक सदन में अपनी बात रखना चाहते हैं. इसलिए हमने कहा है कि राज्यपाल के अभिभाषण पर सभी को बोलने का मौका मिले, जिस पर सहमति बनी है और 13 के साथ ही 14 को भी उस पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव के चलते विधायक दल के नाम की घोषणा नहीं हो पाई है. उम्मीद है कि आला कमान जल्द इसकी घोषणा करेगा. वहीं उन्होंने कहा कि किसानों की आवाज कांग्रेस सदन में उठाएगी.

अर्जुन चौटाला ने क्या कहा ? : वहीं इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने भी कहा कि तीन दिन का सत्र बुलाया गया है. हमने भी समय अवधि बढ़ाए जाने की बात रखी थी ताकि नए विधायक अपनी बात रख सकें. हालांकि स्पीकर ने सभी को मौका देने की बात कही है. देखना होगा कि सभी को मौका मिलता है या नहीं. विधायकों की ट्रेनिंग को उन्होंने जरूरी बताया. फैमिली आईडी, नशा, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, पराली, खाद की कमी जैसे कई मुद्दे हैं जिन्हें सदन में उठाना चाहते हैं. कांग्रेस के विधायक दल के नेता अभी तक ना चुनने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस फैसला करती है या नहीं ये वो जाने. देश की सबसे पुरानी पार्टी अगर अपना नेता नहीं चुन पा रही है तो पता चलता है कि इनकी कितनी खराब हालत हो गई है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : Kartik Purnima 2024 Date : कार्तिक पूर्णिमा और देव दिवाली कब है, नोट कर लें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

ये भी पढ़ें : Tulsi Vivah 2024 Pooja Samagri List : तुलसी विवाह की पूजा में क्या-क्या लगेगा, नोट कर लीजिए पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें : Devuthni Ekadashi 2024 : देवउठनी एकादशी कब है, जानिए सही तारीख और पूजा की पूरी विधि

चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा का सत्र 3 दिन का होगा. आज चंडीगढ़ में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में विधानसभा के सत्र की तारीखों पर मुहर लगा दी गई. बाहर आने के बाद खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की जानकारी दी.

बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक : हरियाणा विधानसभा के सत्र को लेकर आज चंडीगढ़ में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, स्पीकर हरविंदर कल्याण, डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा, संसदीय कार्यमंत्री महिपाल ढांडा मौजूद थे. बैठक में हरियाणा विधानसभा के सत्र की अवधि पर मुहर लगा दी गई.

हरियाणा में 3 दिन का सत्र : बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 13, 14 और 18 तारीख को विधानसभा का सत्र होगा, राज्यपाल का अभिभाषण होगा और उस पर चर्चा होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम कुछ विधेयकों के बारे में भी सोच रहे हैं. जब उनसे विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये विपक्ष का मामला है कि वे विपक्ष के नेता के रूप में किसे चुनते हैं. वहीं महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी. लोगों को पता है कि कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलती है. लोगों को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा है, वे जानते हैं कि वे जो कहते हैं, वो करते हैं और उन्होंने हमेशा अपनी गारंटी पूरी की है. वहीं हरियाणा में पराली जलाने के सवाल पर बोलते हुए CM सैनी ने कहा कि हमारे किसान इतनी पराली नहीं जलाते हैं. हमने किसानों को समझाया भी है. किसानों को कुछ इंस्ट्रूमेंट्स की जरूरत है. वो किसानों को उपलब्ध करवाए जाएंगे.

हरियाणा में 3 दिन का होगा विधानसभा सत्र (Etv Bharat)

विधायकों की ट्रेनिंग होगी : वहीं हरियाणा में विधानसभा की कार्यवाही से पहले नवनियुक्त विधायकों की ट्रेनिंग भी होगी. इसके लिए मंगलवार शाम 5.30 बजे से 7.30 बजे तक ट्रेनिंग सेशन भी रखा गया है. कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने इस बारे में जानकारी दी है. वहीं आज विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी बैठक होगी. स्पीकर हरविंदर कल्याण सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. ये बैठक विधानसभा सचिवालय में होगी.

विपक्ष की तैयारी : भले ही हरियाणा कांग्रेस अब तक सदन के नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं कर पाई हो लेकिन उसने सदन में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. हुड्डा पहले ही कह चुके हैं कि सदन में जनहित के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाएगा.

विधानसभा में इन मुद्दों को उठा सकती है कांग्रेस :

  1. पराली पर डबल जुर्माने का मामला
  2. धान की 3100 रुपए प्रति क्विंटल MSP
  3. DAP खाद की कमी का मुद्दा

गीता भुक्कल ने क्या कहा ? : वहीं कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा है कि सत्र की अवधि कम है. सत्र की समयावधि बढ़ाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी विधायक सदन में अपनी बात रखना चाहते हैं. इसलिए हमने कहा है कि राज्यपाल के अभिभाषण पर सभी को बोलने का मौका मिले, जिस पर सहमति बनी है और 13 के साथ ही 14 को भी उस पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव के चलते विधायक दल के नाम की घोषणा नहीं हो पाई है. उम्मीद है कि आला कमान जल्द इसकी घोषणा करेगा. वहीं उन्होंने कहा कि किसानों की आवाज कांग्रेस सदन में उठाएगी.

अर्जुन चौटाला ने क्या कहा ? : वहीं इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने भी कहा कि तीन दिन का सत्र बुलाया गया है. हमने भी समय अवधि बढ़ाए जाने की बात रखी थी ताकि नए विधायक अपनी बात रख सकें. हालांकि स्पीकर ने सभी को मौका देने की बात कही है. देखना होगा कि सभी को मौका मिलता है या नहीं. विधायकों की ट्रेनिंग को उन्होंने जरूरी बताया. फैमिली आईडी, नशा, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, पराली, खाद की कमी जैसे कई मुद्दे हैं जिन्हें सदन में उठाना चाहते हैं. कांग्रेस के विधायक दल के नेता अभी तक ना चुनने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस फैसला करती है या नहीं ये वो जाने. देश की सबसे पुरानी पार्टी अगर अपना नेता नहीं चुन पा रही है तो पता चलता है कि इनकी कितनी खराब हालत हो गई है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : Kartik Purnima 2024 Date : कार्तिक पूर्णिमा और देव दिवाली कब है, नोट कर लें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

ये भी पढ़ें : Tulsi Vivah 2024 Pooja Samagri List : तुलसी विवाह की पूजा में क्या-क्या लगेगा, नोट कर लीजिए पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें : Devuthni Ekadashi 2024 : देवउठनी एकादशी कब है, जानिए सही तारीख और पूजा की पूरी विधि

Last Updated : Nov 11, 2024, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.