उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवक ने विवाहित महिला से इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, फिर वीडियो से करने लगा ब्लैकमेल, मुकदमा दर्ज

वीडियो वायरल करने की देता है धमकी, अभी तक ऐंठ चुका है हजारों रुपए, महिला ने पति को बता दी सारी बात

BLACKMAILED BY INSTAGRAM FRIEND
अपराध का सांकेतिक चित्र (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

देहरादून: कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. आरोपी शख्स, महिला से नजदीकी बढ़ाकर कर निजी वीडियो मांगने के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी ने महिला से ब्लैकमेल कर हजारों रुपए भी ऐंठ लिए. महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ कोतवाली पटेलनगर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती: देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि करीब एक महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक युवक ने उसको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी ती. उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. इसके बाद युवक महिला को मैसेज करने लगा. धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी. इसके बाद दोनों में नजदीकी बढ़ गई.

वीडियो से कर रहा था ब्लैकमेल: महिला का आरोप है कि युवक ने उसको झांसे में ले लिया और वीडियो कॉल कर निजी पल रिकॉर्ड कर लिए गए. उसके बाद युवक ने महिला को एक पार्सल भेजने का झांसा दिया. पार्सल के बहाने ब्लैकमेल कर 42 हजार रुपए ऐंठ लिए गए. इसके बाद जब युवक ने यूपीई के माध्यम से और रुपए मांगे. महिला ने रुपए देने से मना कर दिया. इस पर आरोपी युवक, महिला के निजी वीडियो को प्रसारित करने की धमकी देने लगा. महिला ने परेशान होकर अपने पति को पूरे मामले की जानकारी दी.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया है कि महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही महिला द्वारा जिस नंबर पर रुपए ट्रांसफर किए गए, उस नंबर की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details