धौलपुर. सैंपऊ थाना इलाके के गांव दौनारी की एक महिला ने गुरुवार को पुलिस थाने के पास आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला थाने के पास रास्ते पर बेहोश पड़ी हुई थी, जिसे पुलिसकर्मियों ने सैंपऊ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल इंचार्ज डॉक्टर शोभित शर्मा ने बताया कि महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया है. हालत खराब होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने महिला के परिजनों को घटना की सूचना दी है.
हेड कांस्टेबल गोपाल सिकरवार ने बताया कि महिला काफी देर से थाने के बगल रास्ते पर पड़ी हुई थी. कुछ लोगों ने महिला के पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. इसपर पुलिस कर्मी सरकारी गाड़ी से महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां उसे प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. महिला के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.