आगरा :जिले में खेरागढ़ उपजिलाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार दोपहर एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. कार्यालय पर तैनात होमगार्ड की तत्परता ने महिला को बचा लिया. इसके बाद महिला ने एसडीएम से रोकर अपनी पीड़ा बताई. एसडीएम ने पीड़िता को समझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. इसके बाद खेरागढ़ थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मामला खेरागढ़ तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय का बताया जा रहा है. खेरागढ़ की रहने वाली एक महिला शुक्रवार दोपहर एसडीएम कार्यालय पहुंची. इस दौरान महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. मौके पर तैनात होमगार्ड ने महिला को बचाया. हंगामा और चीख पुकार होने पर अधिकारी कार्यालय से बाहर निकल आए. पीड़िता ने बताया कि, मैं मायके में रहती हूं. महिला का आरोप है कि उसके पड़ोसी एक रिश्तेदार मकान नहीं बनने दे रहे हैं. आए दिन झगड़ा करते हैं. उसकी दीवार तोड़ने का प्रयास किया. इस बारे में विपक्षियों के विरुद्ध कई बार शिकायत कर चुकी हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पीड़िता ने एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को रो-रोकर अपनी पूरी पीड़ा बताई.