सहरसा:बिहार केसहरसा में महिला के साथ मारपीटकी घटना सामने आई है. जहां 50 हजार कर्ज का पैसा वापस करने को लेकर हुए विवाद में महिला की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई. परिजनों ने उसे गंभीर हालत में सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 स्थित बाबा जी चौक के पास की है.
कर्ज का पैसा मांगने पर मारपीट:घायल महिला का नाम लीला देवी है, जो सदर थाना क्षेत्र के बाबा जी चौक की रहने वाली है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने किशुनदास को 50 हजार रुपये कर्ज दिया था. रविवार को जब 50 हजार वापस करने को कहा तो वह भड़क उठा. इसी बात को लेकर दोनो में कहासुनी हो गई. उसके बाद किशुन दास और उसके बेटे रोशन कुमार ने महिला की जमकर पिटाई कर दी.
क्या बोला पीड़ित परिवार?:घायल महिला की बेटी सोनी कुमारी ने कहा कि मेरी मां ने जब किशुन दास से अपने पैसे मांगे तो उसने अपने बेटे के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने पर मेरे साथ भी मारपीट की. फिलहाल उनको सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है.