श्रीगंगानगर: जिले के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 27 वर्षीय एक महिला को एक पुलिसकर्मी को हनीट्रैप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसके पति विकी सोनी के खिलाफ जांच अभी भी लंबित है. पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई भरतनगर निवासी सिपाही संदीप जाट की शिकायत पर की गई, जिसने आरोप लगाया था कि यह महिला और उसके पति ने उसे ब्लैकमेल और धमकाने का प्रयास किया.
पेशी के दौरान हुई मुलाकात:पुरानी आबादी थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि सिपाही संदीप जाट की ड्यूटी चालानी गार्ड में थी, जिसके तहत वह विकी सोनी को जेल से कोर्ट ले जाया करता था. विकी सोनी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल में बंद था. कोर्ट ले जाने के दौरान संदीप की मुलाकात विकी की पत्नी से हुई, जिससे उसकी थोड़ी-बहुत पहचान हो गई. संदीप के अनुसार, अक्टूबर 2022 में महिला ने उसे अपने किराए के मकान पर बुलाकर नशीली चाय पिला दी. इसके बाद उसने अश्लील वीडियो और तस्वीरें खींचकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. महिला ने उससे हजारों रुपए नकद लिए और बाजार से सामान की खरीदारी भी करवाई.