डीडवाना.शहर की हवाई पट्टी के पास प्रेम कॉलोनी में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या करने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में मुख्य आरोपी बुजुर्ग की पड़ोसी महिला ही निकली. महिला मादक पदार्थों के काम में लिप्त रहती थी. बुजुर्ग उसे आए दिन टोकता था. इससे परेशान होकर महिला ने एक नाबालिग की सहायता से बुजुर्ग की हत्या कर दी. पुलिस ने घटना के तीन घंटे बाद ही मामले का खुलासा करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि विनायक नगर में सोमवार को एक बुजर्ग का शव बरामद हुआ था. शव की शिनाख्त स्थानीय निवासी 60 वर्षीय तुलसीराम सींवर के रुप में हुई थी. शव की सूचना कोतवाली थाने में दी गई. शव मिलने की सूचना पर कोतवाल मनीष देव मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, लेकिन शव मिलने वाली जगह सदर थानांतर्गत होने के चलते सदर थाने को सूचना दी गई.
पढ़ें:ट्रक से 7 करोड़ रुपए का डोडा चूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलने पर एसपी नारायण टोगस, एएसपी सुमित कुमार व डीएसपी नारायण बाजिया भी मौके पर पहुंचे थे. मृतक के सिर पर धारदार हथियार से हमले के निशान पाए गए थे. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ.
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान तुलसीराम के पड़ोस में रहने वाले गुड्डी बिश्नोई ने अपना अपराध कबूल कर लिया और हत्या करने की बात स्वीकार की. उसने बताया कि पड़ोसी तुलसीराम से उसका और उसके बच्चों का रोज-रोज झगड़ा होता था और इसी से परेशान होकर उसने तुलसीराम को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया और मौका पाकर कुल्हाड़ी से वार कर तुलसीराम की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या की आरोपी गुड्डी बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है.