राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए बदमाश, मारपीट कर की दुष्कर्म की कोशिश - woman Abducted in Jhunjhunu - WOMAN ABDUCTED IN JHUNJHUNU

झुंझुनू के सिंघाना में महिला का अपहरण कर गलत काम करने का प्रयास किया गया. महिला ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.

विवाहिता को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए बदमाश
विवाहिता को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए बदमाश (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 10:41 PM IST

सिंघाना (झुंझुनू).सिंघाना कस्बे के मुख्य बाजार से बुधवार को एक विवाहिता के अपहरण का मामला सामने आया है. बाइक पर सवार होकर आए दो युवक महिला को जबरन उठाकर ले गए और डूमौली के पास बणी में मारपीट की और गलत काम करने का प्रयास भी किया. पीड़िता ने जैसे-तैसे खुद को उनके चंगुल से छुड़ाया और शाम को थाने में पंहुच कर मामला दर्ज करवाया है.

जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए बदमाश :थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि मौके पर जाकर जांच की है. पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़िता ने बताया कि वह दोपहर को अपनी बहन के साथ बच्चों के कपड़े लेने के लिए सिंघाना के बाजार में आई थी. जब वह बैंक के सामने बहन और बच्चों के साथ खड़ी थी तो दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और जबरन उसको बाइक पर बैठाकर ले गए.

पढ़ें.बूंदी से अगवा नाबालिग जयपुर से दस्तयाब, आरोपी की तलाश जारी

मारपीट कर गलत काम का प्रयास :इस दौरान उसकी बहन ने उसे छुड़ाने का प्रयास भी किया, लेकिन बदमाश उसके धक्का देकर फरार हो गए. इसके बाद दोनों युवक बाइक को डूमौली की बणी में ले गए. इस दौरान वहां बाइक पर दो युवक ओर भी आए और उसके साथ मारपीट कर गलत काम करने का प्रयास किया. आपस में छिना झपटी हुई तो युवकों के मुंह पर बंधा कपड़ा उतर गया तो उनकी पहचान हुई. जब उसने शोर शराबा किया तो चारों युवक उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए. शाम को सिंघाना थाने में महिला ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details