सिंघाना (झुंझुनू).सिंघाना कस्बे के मुख्य बाजार से बुधवार को एक विवाहिता के अपहरण का मामला सामने आया है. बाइक पर सवार होकर आए दो युवक महिला को जबरन उठाकर ले गए और डूमौली के पास बणी में मारपीट की और गलत काम करने का प्रयास भी किया. पीड़िता ने जैसे-तैसे खुद को उनके चंगुल से छुड़ाया और शाम को थाने में पंहुच कर मामला दर्ज करवाया है.
जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए बदमाश :थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि मौके पर जाकर जांच की है. पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़िता ने बताया कि वह दोपहर को अपनी बहन के साथ बच्चों के कपड़े लेने के लिए सिंघाना के बाजार में आई थी. जब वह बैंक के सामने बहन और बच्चों के साथ खड़ी थी तो दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और जबरन उसको बाइक पर बैठाकर ले गए.