लखीमपुर खीरी/सीतापुर : यूपी में बहराइच में भेड़ियों और खीरी में टाइगर और तेंदुओं के खौफ के चलते यूपी के सीएम गम्भीर हैं. सीएम योगी के आदेश पर मंगलवार को वन मंत्री अरुण सक्सेना खीरी पहुंचे. इस दौरान अफसरों से बात कर रणनीति पर सहमति भी. मीडिया से बातचीत में मंत्री ने बताया कि बहराइच में भेड़ियों को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के आदेश किए गए हैं. साथ ही खीरी में बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के आदेश दिए हैं.
बता दें, 30 दिन में चार लोगों की मौत के बाद अब वन विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. इसी क्रम में वन मंत्री अरुण सक्सेना ने मंगलवार को दुधवा के फील्ड डायरेक्टर ललित वर्मा, दक्षिण खीरी डीएफओ संजय बिस्वाल, डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल आदि के साथ विचार विमर्श किया. इस दौरान तय किया कि अब किसी आदमी कि जान न जाए. वन मंत्री ने कहा कि अभी तक वन विभाग के हाथ बंधे हुए थे. आज बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की परमिशन हो गई है.
वन मंत्री अरुण सक्सेना ने बताया कि बाघ के साथ-साथ मानव की जान भी बहुत कीमती है. अब किसी भी तरह की जनहानि न हो इसके लिए बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की परमिशन हो गई है और डॉक्टर की टीम लखीमपुर पहुंच चुकी है. बाघ को जल्द ही ट्रेंकुलाइज कर जंगल में छोड़ा जाएगा. साथ ही बाघ मित्रों की मदद से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. बहराइच में भेड़ियों को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के आदेश हुए हैं.