उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

भेड़िया चाहिए जिंदा या मुर्दा कैसे भी लाओ...वन मंत्री की अफसरों की दो टूक - wolf terror in up

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 7:48 AM IST

Updated : Sep 4, 2024, 8:54 AM IST

बहराइच में भेड़ियों और अन्य जिलों में जंगली जानवरों के हमलों (Terror of Wild Animals in UP) को देखते हुए वन विभाग के अधिकारी काफी परेशान हैं. जंगली जानवर रोजाना लोगों का शिकार कर रहे हैं. ऐसे में वन मंत्री अरुण सक्सेना ने भेड़ियों को जिंदा या मुर्दा पकड़ने और बाघ को ट्रेंकुलाइज करने का आदेश दिया है.

wolf terror in up forest-minister-said-catch-wolf-dead-or-alive-tranquilize-tiger
बहराइच में अधिकारियों के साथ बैठक करते वन मंत्री अरुण सक्सेना. (Photo Credit: ETV Bharat)

वन मंत्री अरुण सक्सेना ने दी यह जानकारी. (video credit: etv bharat)

लखीमपुर खीरी/सीतापुर : यूपी में बहराइच में भेड़ियों और खीरी में टाइगर और तेंदुओं के खौफ के चलते यूपी के सीएम गम्भीर हैं. सीएम योगी के आदेश पर मंगलवार को वन मंत्री अरुण सक्सेना खीरी पहुंचे. इस दौरान अफसरों से बात कर रणनीति पर सहमति भी. मीडिया से बातचीत में मंत्री ने बताया कि बहराइच में भेड़ियों को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के आदेश किए गए हैं. साथ ही खीरी में बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के आदेश दिए हैं.

बता दें, 30 दिन में चार लोगों की मौत के बाद अब वन विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. इसी क्रम में वन मंत्री अरुण सक्सेना ने मंगलवार को दुधवा के फील्ड डायरेक्टर ललित वर्मा, दक्षिण खीरी डीएफओ संजय बिस्वाल, डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल आदि के साथ विचार विमर्श किया. इस दौरान तय किया कि अब किसी आदमी कि जान न जाए. वन मंत्री ने कहा कि अभी तक वन विभाग के हाथ बंधे हुए थे. आज बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की परमिशन हो गई है.

वन मंत्री अरुण सक्सेना ने बताया कि बाघ के साथ-साथ मानव की जान भी बहुत कीमती है. अब किसी भी तरह की जनहानि न हो इसके लिए बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की परमिशन हो गई है और डॉक्टर की टीम लखीमपुर पहुंच चुकी है. बाघ को जल्द ही ट्रेंकुलाइज कर जंगल में छोड़ा जाएगा. साथ ही बाघ मित्रों की मदद से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. बहराइच में भेड़ियों को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के आदेश हुए हैं.

सीतापुर में जंगली जानवरों की घटनाओं को लेकर डीएम ने जारी किए दिशा निर्देश

सीतापुर में जंगली जानवरों की घटनाओं के मद्देनजर डीएम अभिषेक आनंद ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी, एसडीएम लहरपुर, बिसवां और महमूदाबाद के अलावा कृषि विभाग के अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि इन दिनों जिले में जंगली जानवरों की आमद की घटनाएं सामने आ रही हैं.

यह भी पढ़ें : भेड़िये के बाद में सियार का आतंक, सुलतानपुर में मां के साथ सो रही 2 माह की बच्ची को नोचकर मार डाला - Jackal Attack Sultanpur

यह भी पढ़ें : घर के बाहर सो रहा था पालतू कुत्ता, दबे पांव आए तेंदुए ने बनाया निवाला

Last Updated : Sep 4, 2024, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details