भिलाई:भिलाई स्टील प्लांट टाउनशिप में पेट्रोल पंपों पर अगर आप बिना हेलमेट पहने जाते हैं तो आपको पेट्रोल नहीं मिलेगा. ट्रैफिक पुलिस की पहल पर टाउनशिप एरिया में संचालित 11 पेट्रोल पंपों ने ये नियम बना दिया है. नए नियम के तहत अगर कोई दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के पेट्रोल खरीदना चाहेगा तो उसे नहीं मिलेगा. इसके साथ ही चार पहिया वाहन चालक अगर सीट बेल्ट नहीं पहने रहेगा तो उसे भी पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाएगा. सड़क हादसों को रोकने और लोगों की जान बचाने के लिए ये अभियान शुरु किया गया है.
बिना हेलमेट वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल:लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर सरकार और आम आदमी दोनों चिंतित हैं. समय समय पर अभियान चलाकर लोगों को हेलमेट पहनने की हिदायत भी दी जाती है. बावजूद इसके लोग हेलमेट पहनने से कतराते हैं. कई लोगों की दलील होती है कि वो बस दो मिनट के लिए ही बगल में जा रहे हैं. ऐसी दलील देकर वो हेलमेट नहीं लगाते हैं. बीते दिनों ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने जनहित का हवाला देकर सभी पेट्रोल पंप संचालकों से नया नियम बनाने का आग्रह किया था. नियम को लागू करने के पहले दिन ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर अपनी टीम के साथ टाउनशिप के अलग-अलग पेट्रोल पंपों पर जाकर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट तथा चार पहिया वाहन से आने वालों को सीट बेल्ट लगाने की सलाह देते नजर आए.