उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गले में गमछा, हाथ में संविधान, बगल में अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद, संसद में दिखा अखिलेश का ये खास अंदाज - Ayodhya victory in SP - AYODHYA VICTORY IN SP

लोकसभा चुनाव 2024 में अयोध्या की सीट जीतने (Ayodhya victory in SP) पर समाजवादी के मुखिया अखिलेश यादव पिछड़े दलित अल्पसंख्यक फार्मूले को सफल मान रहे हैं. यही कारण रहा कि संसद सत्र के पहले दिन सांसद अवधेश प्रसाद को फ्रंटफुट पर रख कर संदेश देने की कोशिश की.

संसद में सपा के सांसद.
संसद में सपा के सांसद. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 5:34 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 6:25 AM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को सपा के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ लोकसभा सत्र में हिस्सा लेने के पहुंचे. इस दौरान अयोध्या से जीतकर संसद सदस्य बने अवधेश प्रसाद को अखिलेश यादव ने अपने साथ रखकर अयोध्या की जीत का संदेश दिया. खास तौर पर यह संदेश देने की कोशिश रही कि राम का नाम लेकर राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी से लोग नाराज हैं. यही कारण रहा कि अयोध्या की जनता ने भाजपा की नीतियों को नकारते हुए समाजवादी पार्टी में भरोसा जताया है.


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अयोध्या से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद का हाथ पकड़कर संसद भवन पहुंचे. दरअसल अयोध्या की जीत को अखिलेश यादव हर स्तर पर भुनाने का काम कर रहे हैं. यही कारण है कि अवधेश प्रसाद को वह इस समय खूब तवज्जो दे रहे हैं. जिससे यह संदेश दिया जा सके कि अयोध्या की जीत समाजवादी पार्टी के लिए किसी बड़े तोहफे से काम नहीं है. राजनीतिक निहितार्थ भी तमाम मायने रखते हैं.


संसद भवन में अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद को संसद में अपने साथ वाली सीट पर बैठाया. अवधेश प्रसाद दलित समाज से आते हैं और समाजवादी पार्टी के सात बार के विधायक रहे हैं. अखिलेश यादव ने उन्हें इस लोकसभा चुनाव में अयोध्या जैसी सामान्य सीट से दलित सांसद को चुनाव लड़कर बड़ा रिस्क लेने का काम किया था, लेकिन अखिलेश के पिछड़े दलित अल्पसंख्यक फार्मूले के सहारे अवधेश प्रसाद ने बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने राम मंदिर निर्माण के बाद भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बने माहौल को भी ठंडा कर दिया.

अयोध्या लोकसभा सीट जीतने के बाद अखिलेश यादव ने अपने साथ उन्हें सांसद परिषद में न सिर्फ ले गए, बल्कि अपने बगल वाली सीट पर बैठकर बड़ा राजनीतिक संदेश देने का काम किया है कि अयोध्या की जो जीत हुई है उसे समाजवादी पार्टी काफी खुश है और दलित समाज से आने वाले अवधेश प्रसाद को फ्रंट सीट पर बैठकर पिछड़े दलित अल्पसंख्यक कार्ड के सहारे भविष्य की राजनीति करने के भी संकेत अखिलेश यादव ने दिए.

यह भी पढ़ें : 1 मई को अयोध्या में रैली कर सकते हैं पीएम मोदी

यह भी पढ़ें : अयोध्या सांसद बोले- संत समाज में कोई नाराज नहीं, अयोध्या होगा विश्व का सुंदरतम शहर

Last Updated : Jun 25, 2024, 6:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details