Ravi Kishan Gorakhnath Temple गोरखपुर :लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर भाजपा की जारी पहली लिस्ट में गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ल का नाम होने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. रवि किशन ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर मत्था टेका. पूजा-अर्चना की. गोरखपुर में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की.
इस दौरान उनके साथ महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव और कालीबाड़ी मंदिर के महंत भी मौजूद रहे. रवि किशन ने एक बार फिर से भाजपा द्वारा टिकट मिलने पर पार्टी के शीर्ष नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह समेत सभी का आभार जताया.
सांसद ने कहा कि जनता के भरोसे पर खरा उतरने का लगातार प्रयास किया है. उनकी पूरी कोशिश होगी कि उन्हें जनता का प्यार फिर से मिले. मुख्यमंत्री से मिलने बांसगांव के भाजपा सांसद कमलेश पासवान और कुशीनगर के विजय दुबे भी पहुंचे. इन्होंने भी पुष्प कुछ देकर मुख्यमंत्री का आशीर्वाद लिया.
सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि फिर से देश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. इस बार भाजपा 400 के पार जाएगी. साथ ही कहा कि भाजपा ने सीटों का बंटवारा काफी सोच समझ कर किया है. ताकि सभी वर्ग के लोगों की हिस्सेदारी हो सके. 28 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है.
गोरखपुर के सांसद ने कहा कि इसके लिए मोदी व योगी बधाई पात्र हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मोदी व उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में पार्टी अनवरत आगे बढ़ रही है. लोकसभा चुनाव पर असर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि देश आज चौतरफा विकास के पथ पर अग्रसर है. इस विकास की गति को बरकरार रखने के लिए फिर दिल्ली में भाजपा की सरकार जरूरी है.
सांसद रवि किशन ने कहा कि 2014 के बाद पूरा भारत बदला है. 2017 के बाद पूरा प्रदेश बदला है. भाजपा ने जाति पाति की राजनीति को खत्म किया। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से करोड़ों लोग लाभान्वित हुए. सबका साथ सबका विश्वास इस बार लोकसभा की सभी सीटों पर 60% वोट मोदी जी के विकास को मिलने जा रहा है.
यह भी पढ़ें :BJP की पहली लिस्ट; यूपी में 51 उम्मीदवार उतारे: मोदी वाराणसी, हेमा मालिनी मथुरा, स्मृति ईरानी अमेठी से लड़ेंगी