मध्य प्रदेश

madhya pradesh

महाकाल मंदिर के पास लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जलने लगी गाड़ियां, श्रद्धालुओं की सक्रियता से टला बड़ा हादसा - Fire broke out near Mahakal temple in Ujjain

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 10:44 PM IST

उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास स्थित हरसिद्धि माता मंदिर के बाहर शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. तार से निकली चिंगारियों से नीचे खड़ी गाड़ियों में आग लग गई. लोगों की सूझबूझ और सक्रियता दिखाते हुए लोगों को वहां से बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

FIRE IN UJJAIN
उज्जैन में शार्ट सर्किट से लगी आग (ETV Bharat)

उज्जैन। महाकाल मंदिर के पास में स्थित हरसिद्धि माता मंदिर के बाहर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. तार से निकल रही चिंगारी नीचे खड़ी गाड़ियों पर जा गिरी, जिससे वहां खड़ी गाड़ियों में आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने तत्काल आप पर काबू पा लिया. बिजली विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और सप्लाई बंद कर लाइन का सुधार किया. गनीमत रही की किसी भी श्रद्धालु को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

हरसिद्धि मंदिर के पास लगी आग (ETV Bharat)

शार्ट सर्किट से लगी आग

बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के पास हरसिद्धि माता का मंदिर स्थित है. यहां रोजाना शाम को हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता हरसिद्धि के दर्शन के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने के कारण भीड़ सड़क तक रहती है. गुरुवार को अचानक बिजली के तारों से स्पार्किंग होने लगी, और आग की चिंगारी नीचे गिरने लगी. वहां खड़े लोगों ने समझदारी दिखाते हुए तत्काल भीड़ को वहां से दूर कर दिया. घटना वाले स्थान पर तार के नीचे खड़ी दो मोटरसाइकिल आग की चपेट में आ गई. लोगों ने यहां भी तत्परता दिखाते हुए आग भड़कने से पहले ही सभी गाड़ियों को वहां से हटा लिया. श्रद्धालुओं की सक्रियता के चलते बड़ा हादसा टल गया.

ये भी पढ़ें:

मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की कामना के लिए महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा

इंदौर में जानिए लाखों रुपये की शराब कैसे हुई स्वाहा, सड़कों पर क्यों लगा जाम

फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

सूचना मिलने पर मौके पर तत्काल महाकाल थान की पुलिस और फायर ब्रिगेड़ की टीम पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत आग पर पर काबू पा लिया. जिससे किसी बड़े खतरे को टाल लिया गया. मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने बिजली की सप्लाई बंद कराकर नुकसान हुए तारों को ठीक कर फिर से बिजली व्यवस्था को सुचारु रुप से चालू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details