उज्जैन। महाकाल मंदिर के पास में स्थित हरसिद्धि माता मंदिर के बाहर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. तार से निकल रही चिंगारी नीचे खड़ी गाड़ियों पर जा गिरी, जिससे वहां खड़ी गाड़ियों में आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने तत्काल आप पर काबू पा लिया. बिजली विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और सप्लाई बंद कर लाइन का सुधार किया. गनीमत रही की किसी भी श्रद्धालु को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
शार्ट सर्किट से लगी आग
बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के पास हरसिद्धि माता का मंदिर स्थित है. यहां रोजाना शाम को हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता हरसिद्धि के दर्शन के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने के कारण भीड़ सड़क तक रहती है. गुरुवार को अचानक बिजली के तारों से स्पार्किंग होने लगी, और आग की चिंगारी नीचे गिरने लगी. वहां खड़े लोगों ने समझदारी दिखाते हुए तत्काल भीड़ को वहां से दूर कर दिया. घटना वाले स्थान पर तार के नीचे खड़ी दो मोटरसाइकिल आग की चपेट में आ गई. लोगों ने यहां भी तत्परता दिखाते हुए आग भड़कने से पहले ही सभी गाड़ियों को वहां से हटा लिया. श्रद्धालुओं की सक्रियता के चलते बड़ा हादसा टल गया.
ये भी पढ़ें: |