हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में नवंबर में भी सता रही गर्मी, बीते 13 सालों में सबसे गर्म रही शुरुआत, जानें कब होगी ठंड की एंट्री - HARYANA WEATHER UPDATE

Haryana Weather Update: इस बार दिल्ली-एनसीआर में नवंबर की शुरुआत बीते 13 साल में सबसे गर्म रही है. जानें हरियाणा में ठंड कब दस्तक देगी.

Haryana Weather Update
Haryana Weather Update (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 2, 2024, 11:41 AM IST

चंडीगढ़: नवंबर का आगाज हो चुका है. इसके बाद भी उत्तर भारत समेत हरियाणा में ठंड की एंट्री नहीं हुई है. दिन में लोगों को अभी भी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. सामान्य तौर पर नवंबर तक ठंड दस्तक दे चुकी होती है, लेकिन इस बार हरियाणा में गर्मी का प्रकोप बना हुआ है. इस बार दिल्ली-एनसीआर में नवंबर की शुरुआत बीते 13 साल में सबसे गर्म रही है.

हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 35.2 डिग्री रहा. ये सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान करनाल में 14.0 डिग्री दर्ज किया गया. दिन और रात के तापमान में अंतर ज्यादा होने की वजह से मौसम का संतुलन बिगड़ा हुआ है. दिन में लोगों को जहां गर्मी का अहसास होता है, तो वहीं रात ठंड की चपेट में होती है. बीते साल के मुकाबले नवंबर में उनती ठंड नहीं पड़ी है. जितनी सामान्य होनी चाहिए.

हरियाणा में ठंड की एंट्री कब? मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में 6 नवंबर तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 6 नवंबर के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. जिसके बाद सर्दी में इजाफा होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में ठंड की एंट्री 8 नवंबर के बाद हो सकती है. शनिवार को हरियाणा में तेज हवाएं चली. जिससे लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली.

हरियाणा का एयर क्वालिटी इंडेक्स: आज गुरुग्राम का एयर क्वालिटी इंडेक्स 253 रहा. शुक्रवार को ये 300 के पार था. ऐसे ही आज फरीदाबाद का एक्यूआई 214 रहा. इसके अलावा हिसार का एक्यूआई 208, जींद का 282, रोहतक का 175, पानीपत का 187, सोनीपत का 328, चरखी दादरी का 221, अंबाला का 237, करनाल का 280, कुरुक्षेत्र का 270 और पलवल का एक्यूआई 104 रहा.

गुरुग्राम का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Central Pollution Control Board)

क्या होता है एक्यूआई? एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स हवा की शुद्धता को मापने का पैमाना है. एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ये भी पढ़ें- जींद में वायु प्रदूषण से हाल बेहाल, पाबंदियों के बाद भी उड़ाई जा रही पर्यावरण मानकों की धज्जियां, 310 पहुंचा AQI

ABOUT THE AUTHOR

...view details