चंडीगढ़: नवंबर का आगाज हो चुका है. इसके बाद भी उत्तर भारत समेत हरियाणा में ठंड की एंट्री नहीं हुई है. दिन में लोगों को अभी भी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. सामान्य तौर पर नवंबर तक ठंड दस्तक दे चुकी होती है, लेकिन इस बार हरियाणा में गर्मी का प्रकोप बना हुआ है. इस बार दिल्ली-एनसीआर में नवंबर की शुरुआत बीते 13 साल में सबसे गर्म रही है.
हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 35.2 डिग्री रहा. ये सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान करनाल में 14.0 डिग्री दर्ज किया गया. दिन और रात के तापमान में अंतर ज्यादा होने की वजह से मौसम का संतुलन बिगड़ा हुआ है. दिन में लोगों को जहां गर्मी का अहसास होता है, तो वहीं रात ठंड की चपेट में होती है. बीते साल के मुकाबले नवंबर में उनती ठंड नहीं पड़ी है. जितनी सामान्य होनी चाहिए.
हरियाणा में ठंड की एंट्री कब? मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में 6 नवंबर तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 6 नवंबर के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. जिसके बाद सर्दी में इजाफा होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में ठंड की एंट्री 8 नवंबर के बाद हो सकती है. शनिवार को हरियाणा में तेज हवाएं चली. जिससे लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली.