चंडीगढ़ :महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों में महायुति की जीत के बाद से हरियाणा कांग्रेस की नेता सोनिया दुहन सुर्खियों में आ गई है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है जिसके बाद पूछा जा रहा है कि क्या वे कांग्रेस छोड़ने वाली हैं.
सोनिया दुहन का सोशल मीडिया पोस्ट :हरियाणा कांग्रेस की नेता सोनिया दुहन ने महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट किया जिसे देखकर हर कोई चौंक गया. सोशल मीडिया पोस्ट में कांग्रेस नेता सोनिया दुहन बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाली NCP अजित पवार के नेताओं की आरती उतारती हुई और तिलक लगाती हुई नज़र आ रही है. महाराष्ट्र में इंडिया अलायंस वाली कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में सोनिया दुहन के इस पोस्ट ने सबको चौंका दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स और फेसबुक से NCP अजित पवार के नेताओं की आरती वाले वीडियो को खुद ही पोस्ट किया है
वीडियो पोस्ट करने से बढ़ा सस्पेंस :हिसार के नारनौंद में सोनिया दुहन का पैतृक आवास है. सोनिया नारनौंद से कांग्रेस की टिकट की दावेदार भी मानी जा रही थी लेकिन उनका टिकट काट दिया गया था. सोनिया दुहन के वीडियो पोस्ट करने के बाद उनके पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी ने उन्हें बधाई दी तो किसी ने उनसे सवाल पूछ डाला कि क्या आप भाजपा में चली गई. हालांकि सोनिया दुहन ने इन कमेंट्स का कोई जवाब नहीं दिया है. ऐसे में उनके इस कदम को लेकर सस्पेंस गहरा गया है. अब ये तो सोनिया दुहन ही जाने कि उनके मन में क्या है और आगे क्या वे कांग्रेस के ही साथ रहेंगी या पार्टी बदलेंगी. हालांकि अब तक कुछ भी तय नहीं है. सोनिया दुहन का बयान सामने आने के बाद इसका खुलासा होगा. आपको बता दें कि सोनिया दुहन ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले अगस्त में NCP शरद पवार का साथ छोड़कर कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली थी. सोनिया दुहन अजीत पवार की बगावत के बाद 4 विधायकों को गुरुग्राम के होटल से छुड़वाकर भी सुर्खियों में आई थीं.