उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्या बसपा अब बना जाएगी इतिहास?; मंडरा रहा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिनने का खतरा, चुनाव दर चुनाव गिरते वोट शेयर ने बढ़ाई चिंता - NATIONAL PARTY STATUS OF BSP

बहुजन समाज पार्टी पर मंडराया नेशनल पार्टी का दर्जा छिनने का खतरा, लगातार वोट प्रतिशत गिरने से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व काफी चिंतित

Etv Bharat
बसपा पर संकट के बादल (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2024, 7:56 PM IST

लखनऊ: पहले आम चुनाव फिर हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में मिली नाकामयाबियों से देश की एक मात्र दलितों के लिए राजनीति करने वाली राष्ट्रीय पार्टी बसपा पर नेशनल पार्टी का दर्जा छिनने का खतरा मंडराने लगा है. उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में लगातार घटते मत प्रतिशत के चलते बसपा को चिंता सता रही है. निर्वाचन आयोग इसकी समीक्षा करेगा तो बीएसपी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बचा रहना मुश्किल हो जाएगा.

बसपा की यूपी में चार बार रही सरकार:उत्तर प्रदेश में चार बार बहुजन समाज पार्टी की सरकार रही. केंद्र में भी पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा सांसद जीतते रहे हैं. कई राज्यों में भी पार्टी के विधायक चुनाव जीतने में सफल होते रहे. पार्टी का जनाधार देश भर में फैला और मूलरूप से उत्तर प्रदेश की इस पार्टी ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया. बसपा उन आधा दर्जन पार्टियों में शामिल है जो राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक दल हैं, लेकिन हाल के कुछ सालों में बहुजन समाज पार्टी के लगातार गिरते प्रदर्शन से अब उसके सामने राष्ट्रीय स्तर का दर्जा बरकरार रख पाना भी बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.

हरियाणा और जम्मू कश्मीर के नतीजे ने बसपा की बढ़ाई चिंता (Video Credit; ETV Bharat)

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भी रिजल्ट जीरो:मंगलवार को हरियाणा और जम्मू कश्मीर के नतीजे आ गए. सभी राजनीतिक दलों की तरह ही बहुजन समाज पार्टी ने भी चुनाव परिणाम से बड़ी उम्मीद लगा रखी थी, लेकिन नतीजे पार्टी के पक्ष में नहीं आए और सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया. हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी बहुजन समाज पार्टी के कुल 37 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारे थे, लेकिन एक भी प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल नहीं हो पाया. अधिकतर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. पिछले चुनाव में जहां पार्टी का 4.74 फीसदी मत मिले थे, वहीं इस चुनाव में वोट प्रतिशत 3% घटकर सिर्फ 1.82 फीसदी ही रह गया. जम्मू कश्मीर की स्थिति तो और भी बदतर हो गई. यहां पर पार्टी का मत प्रतिशत सिर्फ 0.96 फीसद ही रह गया.

चुनाव दर चुनाव घट रहे वोट प्रतिशत:पिछले कुछ चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रदर्शन की बात की जाए तो यह खस्ता हाल ही रहा है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 2007 में बहुजन समाज पार्टी को 30.43 फीसद वोट हासिल हुए थे और 206 सीटें जीतकर पार्टी बहुमत के साथ सत्ता में आई थी और पार्टी की सीटें सिर्फ 80 रह गईं. 2017 में जब चुनाव हुआ तो वोट प्रतिशत घटकर 22.23% और सीटें सिर्फ 19 रह गई 2022 में तो पार्टी की हालत और भी खस्ता हो गई. वोट प्रतिशत सिर्फ 12.58 रह गया और जबकि सीट सिर्फ एक ही रह गई. इसी तरह बात अगर अन्य राज्यों में की जाए तो उत्तराखंड में 2007 में बहुजन समाज पार्टी को 11.76 % वोट हासिल हुए थे और 8 सीटों पर पार्टी ने जीत हासिल की थी. 2012 में वोट फीसद बढ़कर 12.5 % हो गया, लेकिन सीटें तीन ही रह गईं. साल 2017 में पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ. वोट सिर्फ सात % रह गए और सीट एक भी न मिली. 2022 में यह अनुपात और भी कम हो गया. सीटें सिर्फ दो रह गईं और वोट प्रतिशत गिरकर 4.52 % रह गया. मध्य प्रदेश की बात की जाए तो साल 2008 में 8.97% वोट और सात सीटों पर पार्टी को जीत मिली. साल 2013 में 6.29% वोट और चार सीटें, 2018 में 5.01 % वोट और दो सीटें हासिल हुई. 2023 में 3.35% वोट मिले और सीट एक भी न बची. छत्तीसगढ़ में 2008 में 6.11% वोट और दो सीटें, 2013 में 4.30 % वोट और एक सीट, 2018 में 3.90 % वोट और दो सीटें, 2023 में 2.57 % वोट और सीट एक भी न मिली. राजस्थान में साल 2008 में बहुजन समाज पार्टी का वोट बैंक 7.5 0% था और छह सीटों पर पार्टी के विधायक बने थे. 2013 में वोट प्रतिशत 4.20 % रह गया और सीटें घटकर तीन रह गईं. 2018 में वोट प्रतिशत 4.02 % रह गया लेकिन सीटें छह हो गईं. 2023 में वोट प्रतिशत बहुत ज्यादा गिरकर 1.82% रह गया और सीटें भी सिर्फ दो रह गईं.

नेशनल पार्टी का दर्जा हासिल करने के मानक:बता दें कि, किसी भी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए तीन मानक होते हैं. इन सभी मानकों पर खरा उतरने वाली पार्टी को ही चुनाव आयोग की तरफ से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया जाता है. पहला मानक यह है कि कम से कम चार राज्यों में लोकसभा या विधानसभा चुनाव लड़े और उनमें कम से कम छह फीसद से ज्यादा वोट हासिल करे. इतना ही नहीं इन राज्यों से कम से कम चार लोकसभा प्रत्याशी चुनाव जीत कर आए. दूसरा मानक ये है कि कम से कम चार राज्यों में राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा हासिल करे और तीसरा मानक यह है कि कुल सीटों में से कम से कम तीन राज्यों से दो प्रतिशत सीटें वह जीत जाए.

ऐसे बचा था बसपा का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा:चुनाव आयोग ने पिछले साल अप्रैल में पार्टियों के चुनाव में प्रदर्शन की समीक्षा की थी और आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया था तो टीएमसी और एनसीपी से दर्जा छीन लिया था. तब बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा इसलिए कायम रहा था क्योंकि वह चार राज्यों में क्षेत्रीय पार्टी थी. छत्तीसगढ़, तेलंगाना, एमपी, राजस्थान और मिजोरम के चुनाव हुए नहीं थे. इससे पहले 2018 के चुनाव में बसपा राजस्थान में छह सीटों पर जीत हासिल की थी. छत्तीसगढ़ में उसके पास दो सीटें थीं. इस प्रकार तीन सीटें या तीन प्रतिशत सीटों पर जीत के आधार पर वह यहां राज्य स्तरीय पार्टी बनी रही थी. इसी तरह उत्तराखंड में दो सीटें जीतकर राज्य स्तरीय पार्टी बन गई थी. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में छह फीसद से ज्यादा वोट हासिल कर और लोकसभा सीट जीतने के आधार पर राज्य स्तरीय पार्टी बनी रही. यही वजह है कि उसका राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बरकरार रहा.

राजनीतिक विश्लेषक की राय:वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक मनमोहन अग्रवाल का कहना है कि, बहुजन समाज पार्टी की स्थिति खराब होती जा रही है. पार्टी ने पिछले यूपी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया. सिर्फ एक ही विधायक जीत पाया. वह भी उमाशंकर सिंह. जो अपने दम पर भी जीत सकते हैं. लोकसभा चुनाव में 2019 में समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया तो 0 से 10 सीटों पर बीएसपी पहुंच गई, लेकिन 2024 में जब पार्टी ने अकेले दम चुनाव लड़ा तो लोकसभा में फिर से जीरो पर आ गई. अब हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव में पार्टी को कुछ नहीं मिला. मत प्रतिशत भी लगातार गिरता ही जा रहा है. ऐसे में यह सच है कि अगर इलेक्शन कमीशन ने समीक्षा की तो बीएसपी के राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे पर संकट खड़ा हो सकता है.

यह भी पढ़ें:हरियाणा चुनाव पैटर्न यूपी उपचुनाव में भी आजमाएगी BJP, ओबीसी पर करेगी फोकस

ABOUT THE AUTHOR

...view details