राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रणथंभौर में व्यक्ति पर वन्यजीव का हमला, बाल उखाड़े - Wildlife attacks on man - WILDLIFE ATTACKS ON MAN

सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर नेशनल पार्क के पास शौच के लिए गए एक व्यक्ति पर किसी जंगली जानवर ने हमला कर दिया. हमले से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया.

Wildlife attacks on man in Ranthambore
रणथंभौर में व्यक्ति पर वन्यजीव का हमला (photo etv bharat swaimadhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 6, 2024, 3:51 PM IST

सवाईमाधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 7 के पास शनिवार को जंगली जानवर ने हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय निवासियों ने बताया कि घटना शनिवार सुबह की है. रणथंभौर के जोन नंबर सात के नजदीक बस्ती है.

इसके पास शहर निवासी गोवर्धन सैनी पर एक जंगली जानवर ने हमला कर दिया. हमले से गोवर्धन सैनी गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले में उसकी खौपड़ी के बाल उखड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई और घायल को एंबुलेंस के ​जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां से घायल गोवर्धन सैनी को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.

पढ़ें: पर्यटकों के लिए बंद किए गए रणथंभौर नेशनल पार्क के पांच जॉन, जानें इसके पीछे की वजह

घायल के परिजन गणेश सैनी ने बताया कि गोवर्धन सैनी सुबह शौच के लिए हरिजन बस्ती के पास जंगल की ओर गया था. यहां झाड़ियों की ओट में बैठे जंगली जानवर ने अचानक गोवर्धन पर हमला कर दिया. गोवर्धन के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जंगल की ओर दौड़े. शोरगुल के कारण जानवर वहां से जंगल की ओर भाग गया. घायल गोवर्धन के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटे आई है. लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि किस जंगली जानवर ने गोवर्धन पर हमला कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details