लातेहारःजिले के बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. इस कारण ग्रामीणों को प्रतिदिन भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. गुरुवार की रात एक बार फिर जंगली हाथियों ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के टमटम टोला के निकट स्थित कलसाइन फैक्ट्री में घुसकर जमकर उत्पात मचाया.
फसलों और वाहनों को पहुंचाया नुकसान
हाथियों ने इस दौरान फैक्ट्री की बाउंड्री को तोड़ दिया. वहीं फैक्ट्री परिसर में खड़ी वातानुकूलित बस को भी भारी नुकसान पहुंचाया. इसके अलावे एक पानी के टैंकर और ट्रैक्टर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही हाथियों ने फैक्ट्री के बाहर ग्रामीणों के लगभग दो एकड़ भूमि में लगी मकई की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों का झुंड यहां काफी देर तक रुका रहा और उत्पात मचाता रहा.
रेंजर के प्रति लोगों में आक्रोश
ग्रामीणों का आरोप है कि हाथियों के द्वारा लगातार उत्पात मचाए जाने के बावजूद वन विभाग के द्वारा रोकथाम को लेकर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. इस संबंध में कलसाइन फैक्ट्री के संचालक गोपाल सिंह ने कहा कि उनकी फैक्ट्री में हाथियों ने पांचवीं बार घुसकर नुकसान पहुंचाया है. इस बार तो हाथियों ने फैक्ट्री परिसर में लगे वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है.
सड़क जाम करने की चेतावनी
उन्होंने बताया कि हाथियों के उत्पात के कारण अब तक कम से कम 10 लाख का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि इस मामले में वन विभाग के रेंजर की भूमिका अत्यंत उदासीन है. आज जब रेंजर को फोन कर घटना की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि क्या हाथियों को हमने भेज दिया है? रेंजर के इस व्यवहार से ग्रामीणों में रोष है. गोपाल सिंह ने कहा कि यदि वन विभाग हाथियों को भगाने के लिए कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो करमा पर्व बीतने के बाद सड़क जाम किया जाएगा.