झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के बगोदर में जंगली हाथियों का उत्पात, होटल को किया क्षतिग्रस्त, फसलों को रौंद डाला

Elephant attack in Giridih. गिरिडीह में एक बार भी हाथियों ने तांडव मचाया है. हाथियों ने खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया.

Elephant Attack In Giridih
गिरिडीह में हाथियों द्वारा रौंदी गई फसल और क्षतिग्रस्त होटल. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 16 hours ago

गिरिडीहः जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में जंगली हाथियों ने मंगलवार को रात जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों ने एक होटल को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. साथ ही होटल में रखे अनाज भी चट कर गए. इतना ही नहीं हाथियों ने पास खेतों में लगे गन्ना, आलू और धान की तैयार फसल को रौंद डाला है. साथ ही खेत में लगे लहसुन, गोभी, टमाटर, बीन्स, बैगन, प्याज आदि को भी नुकसान पहुंचाया है.

ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने हाथियों को खदेड़ा

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथियों की संख्या 12 के करीब थी. जिसमें एक छोटा हाथी भी शामिल था. हाथियों के डर से ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव दल-बल के मौके पर पहुंचे और पीसीआर में लगे सायरन को बजाकर हाथियों को भगाया. इस दौरान ग्रामीणों ने भी जगह-जगह आग जलाकर हाथियों को भगाने में सहयोग किया.

गिरिडीह के बगोदर में हाथियों के उत्पात के संबंध में जानकारी देते स्थानीय नेता और प्रभावित लोग. (वीडियो-ईटीवी भारत)

एक लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान

ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के उत्पात के कारण एक लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो अटका गांव पहुंचे. उन्होंने क्षति का जायजा लिया. उन्होंने मौके पर उपस्थित वन विभाग के पदाधिकारी से हाथी प्रभावित लोगों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है. इधर, प्रभारी फॉरेस्टर डिलो रविदास भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हाथी प्रभावितों को मुआवजा देने की पहल की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

लातेहार के कलसाइन फैक्ट्री में जंगली हाथियों का उत्पात, लाखों की क्षति - Wild Elephants

गिरिडीह में जंगली हाथियों का उत्पातः पीरटांड़ में 9 घरों को किया क्षतिग्रस्त, विधायक ने पीड़ित परिवारों का जाना हाल - WILD ELEPHANTS HAVOC IN GIRIDIH

गिरिडीह में जंगली हाथियों का उत्पात, केला बगान सहित स्ट्रॉबेरी, मटर, आलु और धान की फसलों को रौंदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details