रांची:शनिवार आधी रात को झुंड से भटककर एक जंगली हाथी रांची शहर में घुस आया. जंगली हाथी करीब दो घंटे तक झारखंड विधानसभा के आसपास घूमता रहा. इस दौरान स्थानीय लोग काफी दहशत में रहे. किसी तरह पुलिस ने सायरन बजाकर और पटाखे फोड़कर जंगली हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा.
रात भर दहशत में रहे स्थानीय
विधानसभा थाना प्रभारी प्रदीप ने बताया कि शनिवार रात करीब 12.30 बजे सूचना मिली कि विधानसभा के पास खेत की ओर एक जंगली हाथी आया है. स्थानीय लोग उसे भगाने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और पहले तो सायरन बजाकर हाथी को भगाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
पटाखा फोड़ जंगल में खदेड़ा गया हाथी
वन विभाग के अनुसार, नगड़ी के पास जंगल में हाथियों का झुंड घूम रहा है. उस झुंड में से एक हाथी भटक कर विधानसभा के पास पहुंच गया था. हालांकि, देर रात होने और सड़क पर भीड़ न होने के कारण हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और स्थानीय लोगों ने धैर्य के साथ हाथी को भगाने में सहयोग किया.