झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

करंट लगने से जंगली हाथी की मौत, इलाके में घूम रहे हैं दो दर्जन से ज्यादा गजराज - Elephant died in Hazaribag - ELEPHANT DIED IN HAZARIBAG

Elephant died in Hazaribag. हजारीबाग में करंट लगने से जंगली हाथी की मौत हो गई. किसानों द्वारा खेतों में पटवन के लिए बिजली के तार ले गए थे. जिसके चपेट में आने से हाथी की मौत हुई. वन विभाग को मामले की सूचना दी गई है.

Elephant died in Hazaribag
ग्रामीणों की भीड़ (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 12, 2024, 12:25 PM IST

ग्रामीणों का बयान (ईटीवी भारत)

हजारीबाग : जिले के सदर प्रखंड के चुटियारो पंचायत के सलोनी कला गांव में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई. किसान खेत में पटवन करने के लिए बिजली का तार अपने खेत में ले गये थे. उसी तार के संपर्क में आने से हाथी की मौत हो गयी. हाथी झुंड से अलग होकर खेत की ओर पहुंच गया. इसी दौरान वह जमीन से दस फीट ऊपर लटक रहे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया.

हाथी की मौत की खबर मिलते ही वन अधिकारियों में हड़कंप मच गया. वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद मृत हाथी का जंगल में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ग्रामीणों ने बताया कि सलोनी जंगल में दो दर्जन से अधिक जंगली हाथियों का झुंड डेरा जमाये हुए है. हाथी दिन भर जंगल में घूमते रहते हैं और रात में गांव की ओर आ जाते हैं. सुबह करीब पांच बजे जब ग्रामीण खेतों में काम करने जा रहे थे तो उनकी नजर मृत हाथी पर पड़ी. इसकी सूचना स्थानीय थाने व वन विभाग को दी गयी. सूचना मिलने के बाद विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू की.

ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना वन विभाग की लापरवाही के कारण हुई है. पिछले दिनों वन विभाग को हाथी के आने की सूचना मिली थी. अगर विभाग हरकत में आता तो हाथी को वापस जंगल भेज दिया जाता, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. इससे एक वयस्क हाथी की मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें:चुनाव से पहले खूंटी के हाथी प्रभावित क्षेत्र में तैनात किए जाएंगे वनरक्षी, मतदाता बिना किसी भय के निकलेंगे वोट देने - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें:हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, रेल मार्ग बाधित - Train Hit Elephant

यह भी पढ़ें:बोकारो के गांवों में घुसे 32 से भी ज्यादा जंगली हाथी, फसलों को किया बर्बाद, दहशत में ग्रामीण - Herd of wild elephants in Bokaro

ABOUT THE AUTHOR

...view details