बालोद: अर्जुंदा नगर पंचायत से लगे ग्राम टिकरी में डायरिया की चपेट में आने से पति पत्नी की मौत हो गई. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार पति पत्नी का राजनांदगांव में इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बीते 22 सितंबर से डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है. हालत बदतर होते जा रहे हैं मृतक का नाम धनराज कुर्रे 75 वर्ष और उनकी पत्नी उर्मिला बाई 70 वर्ष बताई जा रही है.
संक्रमित पति की देखभाल करने अस्पताल गई थी पत्नी, दोनों की हुई मौत - Diarrhea in Balod - DIARRHEA IN BALOD
Diarrhea in Balod, Husband Wife Died of Diarrhea in Balod छत्तीसगढ़ के बालोद में डायरिया से कई लोग बीमार है. बीते दिनों हुए बाढ़ के बाद क्षेत्र में डायरिया फैला हुआ है. गुरुर ब्लॉक और अर्जुंदा में कई लोग डायरिया से संक्रमित है. गुरुवार को डायरिया से पति पत्नी की मौत हो गई. पत्नी अपने पति की देखभाल के लिए अस्पताल गई थी और बीमार पति और अस्पताल में संक्रमित हो गई.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 27, 2024, 6:59 AM IST
पति की देखभाल करने गई थी पत्नी:अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार पति के बीमार होने पर पत्नी उर्मिला बाई पति की देखभाल करने अस्पताल पहुंची थी. जहां बीमार व्यक्ति के संपर्क में आने से वह भी संक्रमित हो गई. पत्नी के मृत्यु के कुछ घंटे बाद पति ने भी दम तोड़ दिया. आपको बता दें कि गांव में लगभग 100 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में हैं. स्वास्थ्य अमला भी वहां पर देखरेख और बचाव कार्य में लगा हुआ है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि पत्नी की मृत्यु पहले गुरुवार सुबह हुई और शाम को उसके पति की मृत्यु हुई.
डायबिटीज और हाइपर टेंशन के मरीज थे दोनों:बालोद जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महेश सूर्यवंशी ने बताया कि दंपती को 22 सितंबर को रेफर किया गया था. उस समय तक स्थिति नियंत्रण में थी. दोनों पति पत्नी को डायबिटीज और हाइपरटेंशन की शिकायत थी. पति के मल्टी ऑर्गेन्स फेल हो चुके थे और डायरिया पर लगभग नियंत्रण पा लिया गया था. लेकिन ये बात सही हैं कि दोनों डायरिया से शिकार हुए थे. अभी 4 मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं.