छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पति से झगड़े के बाद पत्थर से सिर कुचला, फिर आम पेड़ पर चढ़कर पत्नी ने की खुदकुशी, सालभर पहले हुई थी शादी - Manendragarh Chirmiri Bharatpur - MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR

Manendragarh Chirmiri Bharatpur, MCB Crime मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में पति पत्नी के बीच पहले विवाद हुआ. इस झगड़े से पत्नी इतनी आक्रोशित हो गई कि घर के आंगन में पड़ा बड़ा सा पत्थर पति के सिर पर पटक दिया. पति की हत्या के बाद पत्नी ने भी खुदकुशी कर ली.

MCB Crime
पति की हत्या के बाद खुदकुशी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 10, 2024, 10:46 AM IST

Updated : May 10, 2024, 11:37 AM IST

पति की हत्या के बाद खुदकुशी (ETV Bharat Chhattisgarh)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:पोंडी थाना के सोनवर्षा गांव के पंडो बस्ती में पत्नी ने पति की हत्या कर दी और खुद भी अपनी जान दे दी. दोनों की शादी साल भर पहले ही हुई थी. लेकिन दोनों बहुत काम साथ रहे. पत्नी ज्यादातर मायके में ही रहती थी.

पत्नी ने पति से सिर पर पटका पत्थर: मृत युवक का नाम प्रदीप है और मृतका का नाम बाल कुंवर है. साल भर पहले बाल कुंवर की शादी वैकुंठपुर के प्रदीप के साथ हुई. लेकिन शादी के बाद से वह अपने मायके एमसीबी रे सोनवर्षा गांव में रहने लगी थी. बुधवार को प्रदीप अपने ससुराल आया था. दिनभर वहीं रहा, रात को जब पूरा परिवार खाना खाने के बाद सो गया तो पति पत्नी के बीच विवाद की आशंका जताई जा रही है. इसी विवाद के बीच पत्नी ने घर के आंगन के रखा बड़ा सा पत्थर पति के सिर पर पटक दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पति की हत्या के बाद पत्नी ने लगाई फांसी: पति की मौत के बाद बालकुंवर सदमे में आ गई. घर से बाहर निकली और पास के आम के पेड़ में चढ़ कर फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है.

घर में जोर से आवाज आई, उठकर देखा तो दामाद खून से लथपथ पड़ा हुआ था. मैं रो रही थी. लड़की दौड़कर आम के पेड़ पर चढ़ गई. उतरने को बोले तो कहने लगी मैंने जैसे पति को मारा वैसे ही मैं भी मर जाउंगी. -लड़की की मां

पिछले साल शादी हुई थी. लड़की मायके में ही रहती थी. लड़का बिना बताए अपने ससुराल आया था. क्या हुआ कुछ पता नहीं. -मटुक लाल, मृतक लड़के का पिता

पुलिस कर रही जांच: इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. मृतका बालकुंवर के पिता सुखलाल पंडो ने घटना की सूचना नागपुर पुलिस चौकी को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा घर के अंदर शव पड़ा हुआ था. सामने आम के पेड़ में उसकी पत्नी की लाश फंदे पर झूलती मिली. पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच विवाद हुआ था.

22 साल की बालकुंवर की शादी बैकुंठपुर में हुई थी. लेकिन शादी के बाद वह मायके में ही रहती थी. बुधवार को उसका पति आया था. दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ. जिसके बाद पत्नी ने पति की हत्या कर दी और खुद पेड़ पर फांसी लगा ली. जांच जारी है.- गंगा साय पैकरा, थाना प्रभारी, पोंडी

पति सो रहा था. दोनों के बीच विवाद के बाद पत्नी ने आवेश में आकर आंगन में रखा पत्थर, जो लगभग 12 किलो का होगा, उसके सिर पर पटक दिया-डॉ एस के सिंह,फॉरेंसिक अधिकारी

फिलहाल पुलिस दोनों के घरवालों से पूछताछ कर विवाद का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है.

छत्तीसगढ़ के कोरबा में ट्रिपल मर्डर, पति पत्नी और 2 साल के मासूम की हत्या - Triple murder in Korba
दो रोटी के लिए पत्नी की हत्या, आरोपी पति एक साल बाद अरेस्ट - Husband murdered wife For Food
अंबिकापुर में कोलडीहा के जंगल में मिला नर कंकाल, नहीं हुई पहचान - Koldiha forest
Last Updated : May 10, 2024, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details