प्रयागराज: AI इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी ने अपनी पत्नी निकिता और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही 9 दिसंबर 2024 को बेंगलुरू में आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में निकिता, उनकी मां निशा और भाइयों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है.
शनिवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी सुसाइड मामले में आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल के दूसरे सदस्यों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है. गिरफ्तारी से बचने के लिए शुक्रवार को दाखिल पत्नी समेत सभी आरोपियों की अग्रिम जमानत की अर्जी पर मंगलवार या बुधवार को सुनवाई की संभावना है. अग्रिम जमानत की अर्जी अतुल सुभाष मोदी की पत्नी निकिता सिंघानिया के साथ सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और सुशील सिंघानिया ने दाखिल की है.