शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है. घर के किसी विवाद को लेकर पति-पत्नी में इस कदर झगड़ा हुआ कि पत्नी ने पति की ईंट से कूचकर हत्या कर दी. पति को मारते-मारते पत्नी घर के बाहर तक लाई. इससे बाहर भीड़ लग गई.
इस बीच पुलिस भी आ गई. लेकिन, पुलिस को देखकर महिला की क्रूरता और बढ़ गई. उसने पुलिस के सामने ही पति का भेजा हाथ से निकालकर बाहर फेंक दिया. इतना सब होता रहा और पुलिस व वहां खड़े लोग तमाशबीन बने रहे. फिलहाल पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
शाहजहांपुर में पत्नी की क्रूरता का वीडियो. (Video Credit; ETV Bharat) घटना थाना रोजा क्षेत्र के हथौड़ा गांव की है. बताया जा रहा है कि यहां के रहने वाले सत्यपाल और उसकी पत्नी गायत्री देवी के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिस पर पति ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी थी. पिटाई से नाराज पत्नी गायत्री देवी ने अपना आपा खो दिया. पत्नी ने अपनी पति के सिर पर ईटों से ताबड़तोड़ वार कर दिए. पति का सिर कुचलकर घर के दरवाजे पर ही उसकी हत्या कर दी.
इसके बाद भी पत्नी का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने अपने पति के सिर से उसके अंग अपने हाथों से बाहर निकाल कर फेंकना शुरू कर दिया. हत्या का यह वीडियो किसी ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. सूचना के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो नजारा देखकर पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए.
पुलिस ने मौके से महिला को खून से सने हाथों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पति की हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने पति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल हर तरफ इस बात को लेकर चर्चा है कि आखिर पत्नी अपने पति की इतनी बेरहमी से हत्या कैसे कर सकती है.
एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि थाना रोजा क्षेत्र के हथोड़ा चौकी के अंतर्गत सत्यपाल जिनकी उम्र 40 वर्ष थी, आज पति-पत्नी का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है जिसमें पत्नी द्वारा अपने पति के सिर पर ईंट से वार किया गया, जिससे उसकी घर के बाहर दरवाजे पर ही मौत हो गई है. मामले में कार्रवाई की जा रही है और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंःभाभी पर आया दिल तो नजरों में खटकने लगी पत्नी, पति ने विवाहिता को जलाकर मार डाला