हमीरपुर:करवा चौथ के दिन जहां पूरे देश में पत्नी अपनी पतियों के लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर उनकी लंबी उम्र के लिए पूजा की. वहीं, जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जलालपुर थाना के जलालपुर गांव में करवा चौथ का व्रत रखी महिला ने पति की हरकत से इतना खफा हुई की जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात्रि करवा चौथ पर पति के गुटखा खाने से नाराज पत्नी सारिका (22) ने आत्महत्या कर ली. सारिका का शव शव बेडरूम में सुबह पाया गया तो हड़कंप मच गया. फतेहपुर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के धमना खुर्द गांव निवासी प्रेमप्रकाश ने बताया कि उसकी एकलौती बेटी सारिका की शादी 2021 में जलालपुर गांव उसके सगे भांजा सुलभ के साथ हुई थी.
करवाचौथ के दिन बेटी और दामाद दोनों राठ कस्बे में खरीदारी करने गए थे. रविवार दिन में तीन बजे बेटी का फोन आया था और बातचीत हुई तो उसने बताया कि वह करवाचौथ का व्रत रखी है. प्रेम प्रकाश ने बताया कि जब राठ से लौटते समय बेटी ने सुलभ से गुटखा खाने से मना किया था. निर्जला व्रत तोड़ने पर पत्नी ने पति के गुटखा छोड़ने की डिमांड रखी रखी थी.
इसको लेकर दोनों में विवाद हुआ था. इसके बाद बेटी बेडरूम में सो गई और दामाद बरामदे में सो गया. पिता ने पुलिस को बताया कि इसी बात को लेकर सुलभ से कहासुनी होने पर सारिका ने गुस्से में आकर आत्मघाती कदम उठा लिया. जलालपुर थानाध्यक्ष ब्रजमोहन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-रायबरेली में पत्नी से फोन पर बात करने के बाद सिपाही उपेंद्र ने कर ली आत्महत्या