बागपत :दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा के घर दिनदहाड़े दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. सास और बहू की गला काटकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक शक के घेरे में परिवार का ही एक सदस्य है. अभी उसका मेडिकल कराया जा रहा है, इसके बाद पूछताछ की जाएगी.
सनसनीखेज वारदात थाना छपरौली क्षेत्र के हलालपुर गांव में मंगलवार को हुई. दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड दरोगा जितेंद्र खोखर परिवार के साथ गांव में रहते हैं. दिन में घर के अंदर उनकी पत्नी सरोज (58) और बहू वर्षा (28) के शव मिले. दोनों की हत्या बेरहमी से की गई थी. सास-बहू का गला रेता गया था. घर के अलग-अलग कमरों में उनके शव पड़े थे. सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी फोर्स के साथ गांव पहुंचे. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक इस घटना में परिवार के ही सदस्य का हाथ है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. उसे पहले से कुछ चोट लगी थी, इसलिए मेडिकल कराया जा रहा है. इसके बाद घटना के संबंध में उससे पूछताछ की जाएगी. एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि कुछ क्लू मिले हैं, जिसमें उनके परिवार के ही व्यक्ति की संलिपिता का अंदेशा है. मौके पर अभी पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है.पुलिस अपनी ओर से छानबीन कर कर रही है.