उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड दरोगा की पत्नी और बहू की गला काटकर हत्या, शक के घेरे में परिवार का ही सदस्य - baghpat double murder - BAGHPAT DOUBLE MURDER

दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा के घर दिनदहाड़े दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. सास और बहू की गला काटकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक शक के घेरे में परिवार का ही एक सदस्य है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 7:20 PM IST

दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा के घर दिनदहाड़े दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

बागपत :दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा के घर दिनदहाड़े दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. सास और बहू की गला काटकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक शक के घेरे में परिवार का ही एक सदस्य है. अभी उसका मेडिकल कराया जा रहा है, इसके बाद पूछताछ की जाएगी.

सनसनीखेज वारदात थाना छपरौली क्षेत्र के हलालपुर गांव में मंगलवार को हुई. दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड दरोगा जितेंद्र खोखर परिवार के साथ गांव में रहते हैं. दिन में घर के अंदर उनकी पत्नी सरोज (58) और बहू वर्षा (28) के शव मिले. दोनों की हत्या बेरहमी से की गई थी. सास-बहू का गला रेता गया था. घर के अलग-अलग कमरों में उनके शव पड़े थे. सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी फोर्स के साथ गांव पहुंचे. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक इस घटना में परिवार के ही सदस्य का हाथ है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. उसे पहले से कुछ चोट लगी थी, इसलिए मेडिकल कराया जा रहा है. इसके बाद घटना के संबंध में उससे पूछताछ की जाएगी. एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि कुछ क्लू मिले हैं, जिसमें उनके परिवार के ही व्यक्ति की संलिपिता का अंदेशा है. मौके पर अभी पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है.पुलिस अपनी ओर से छानबीन कर कर रही है.

दूसरी ओर इस हत्याकांड से सनसनी फैल गई है. सास-बहू की गला काटकर हत्या के पीछे पुलिस परिवार के ही व्यक्ति का हाथ मान रही है. लेकिन वारदात को क्यों अंजाम दिया गया और क्या इसमें किसी और भी संलिप्ता है, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है.

यह भी पढ़ें : घर में सो रहे बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, दामाद पर लगा हत्या का आरोप - Murder Of Old Man In Baghpat

यह भी पढ़ें : पुलिस कस्टडी में दिव्यांग ने किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत - Meerut News

ABOUT THE AUTHOR

...view details