गया :महा कुंभ स्नान के लिए सरकारी छुट्टी की मांग किए जाने पर विधायक ज्योति मांझी के परिवार में ही विवाद खड़ा हो गया है. उनकी पार्टी के संरक्षक और समधी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मांग को गलत बताया है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रया देते हुए समधन से ही सवाल पूछ लिया की आखिर क्यों सरकारी छुट्टी मिले?
''2 दिनों की छुट्टी क्यों दी जाए ? जिनको मन है वह छुट्टी लेकर जाते हैं और जाएंगे. कुंभ में सरकारी कर्मचारी भी जाकर स्नान कर रहे हैं, इसमें समस्या कहां है?''- जीतन राम मांझी, केन्द्रीय मंत्री
केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Etv Bharat) हम पूछेंगे क्यों मांग की गई ? :शनिवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी बोधगया में अपने आवास पर थे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि''छुट्टी काहे दी जाएगी. मेरी समझ में तो ऐसी बात नहीं आनी चाहिए, वो किस दिमाग से बोली हैं, हम उनसे पूछेंगे.''
''हम भी 19 फरवरी को पूरे परिवार के साथ कुंभ में स्नान के लिए जा रहे हैं. 19 को वहां स्नान करेंगे और 20 को वापस आएंगे. यह तो अपना-अपना सब लोग जाते हैं. अगर छुट्टी दे देंगे तो फिर एक तो ऐसी ही वहां पर काफी भीड़ हो जाती है, उसके बहाने तो और लोग जाएंगे कि चलो छुट्टी हो गई है. भगदड़ जैसे हालांत हो जाएंगे.''- जीतन राम मांझी, केन्द्रीय मंत्री
ज्योति मांझी ने की थी दो दिनों की छुट्टी की मांग : दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन और बाराचट्टी की विधायक ज्योति मांझी ने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सरकारी कर्मियों को कुंभ स्नान के लिए छुट्टी देने की मांग की थी.
''जो सरकारी कर्मचारी रोज काम करने जाते हैं, उनके लिए दो दिन की छुट्टी महाकुंभ में स्नान के लिए दी जानी चाहिए. ताकि वह भी महाकुंभ में जाकर स्नान कर सकें.''- ज्योति मांझी, विधायक, बाराचट्टी
बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी (Etv Bharat) कौन हैं ज्योति मांझी ? : हम आपको बता दें कि ज्योति मांझी बिहार सरकार के मंत्री संतोष मांझी की सास और इमामगंज विधायक दीपा मांझी की मां है. उन्होंने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने अपनी मांग रखी थी. हालांकि इसपर उनके साढ़ू जीतन मांझी को आपत्ति है.
'लालू खो चुके हैं याददाश्त' : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी तंज किया. उन्होंने कहा कि हम ऐसे ही नहीं कहते हैं कि उनकी (लालू प्रसाद यादव) याददाश्त कमजोर पड़ गई है. वह उठते हैं और उलजलूल बातें करने लगते हैं. इसीलिए हम कहते हैं कि उनकी याददाश्त खत्म हो चुकी है. बिहार में डबल इंजन की सरकार तेज गति से विकास के कार्यों को कर रही है. लालू यादव अपने समय में क्या किए थे यह किसी से छुपा हुआ नहीं है.
महकार में होगी मोती की खेती : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनके डिपार्टमेंट एमएसएमई के द्वारा कृषि से संबंधित कई योजनाएं हैं. इसमें एक मोती की खेती भी है. हमारे विभाग के लोग महकार आए हैं. हमारे यहां एक बड़ा तालाब है, मोती की खेती के लिए उस स्थान को उचित बताया जा रहा है. इसकी खेती से अधिक लाभ होगा और एक उद्योग के रूप में मोती की खेती को देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें :-
'महाकुंभ के लिए सरकारी कर्मी और शिक्षकों को 2 दिनों की छुट्टी', जीतन राम मांझी की समधन की दरियादिली