जयपुर. बास्केटबॉल राजस्थान का राज्य खेल है, लेकिन दो दशक से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी आज भी राजस्थान की सीनियर बास्केटबॉल टीम किसी भी नेशनल टूर्नामेंट में मेडल नहीं जीत पाई है. जबकि यही बास्केटबॉल खेल यहां के जूनियर खिलाड़ियों को काफी रास आ रहा है. हालांकि 90 के दशक में राजस्थान के खिलाड़ियों की इस खेल में धाक हुआ करती थी और समय के साथ ये चमक अब फीकी होने लगी है.
वैसे तो बास्केटबॉल राज्य खेल है, लेकिन आज भी बास्केटबॉल खेलने वाले खिलाड़ियों को सिर्फ पुलिस में ही नौकरी दी जा रही है. जबकि अन्य सरकारी महकमों में बास्केटबॉल खिलाड़ियों को वरियता नहीं मिल रही. इसी कारण नेशनल खेल चुके कई खिलाड़ी राजस्थान से पलायन भी कर चुके हैं और दूसरे राज्यों की टीम का हिस्सा बन चुके हैं. राज्य से खुशी राम 1967 में, सुरेन्द्र कुमार कटारिया 1973, हनुमान सिंह 1975, अजमेर सिंह 1982, राधेश्याम 1983 अर्जुन अवार्डी रहे हैं और राजस्थान के इन खिलाड़ियों की बास्केटबॉल में धाक हुआ करती थी.
पढ़ें:राजस्थान की बेटियों ने बास्केटबॉल में जीता स्वर्ण पदक, कप्तान यशिता कंवर बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
जूनियर्स का शानदार प्रदर्शन: वहीं जूनियर खिलाड़ियों की बात करें, तो बास्केटबॉल इन जूनियर वर्ग को काफी रास आ रहा है. राजस्थान की जूनियर टीम हर साल अंडर 14, 17 और 19 में मेडल जीतती है. इतना ही नहीं राजस्थान बास्केटबॉल जूनियर टीम का हिस्सा रहे कुछ शानदार खिलाड़ी आज नेवी, एयरफोर्स, रेलवे जैसी टीम में अपनी जगह बना चुके हैं. हालांकि राजस्थान सरकार आउट आफ टर्न पालिसी के तहत खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का तोहफा दे रही है. लेकिन जूनियर वर्ग में यह पॉलिसी लागू नहीं होती. ऐसे में मेडल जीतने पर जूनियर खिलाड़ी सर्विसेज की नौकरी को चुनकर राज्य से बाहर जा रहे हैं और ऐसे में राजस्थान की सीनियर टीम तैयार नहीं हो पाती.