बीकानेर. धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना तो शुभ होता ही है. साथ ही इस दिन पर सूखा या खड़ा धनिया और नमक जैसी सामान्य चीजों को खरीदना भी काफी शुभ माना गया है. इस दिन सूखे धनिए में गुड़ के साथ मिलकर नैवेद्य भी तैयार किया जाता है. प्रसिद्ध वास्तुविद राजेश व्यास बताते हैं कि धनतेरस पर ये चीजें खरीदने पर कई लाभ होते हैं. धनतेरस से ही दीपावली का पर्व शुरू हो जाता है. यह पर्व कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर मनाया जाता है, क्योंकि मान्यताओं के अनुसार, इस तिथि पर भगवान धन्वंतरि का जन्म हुआ था. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर के साथ-साथ यमराज की भी पूजा का विधान है.
सूखा धनिया का महत्व: धनतेरस पर नई चीजें खरीदने का विशेष महत्व माना गया है, जिनमें से एक धनिया भी है. ऐसा माना जाता है कि धनिया माता लक्ष्मी को बहुत प्रिय है. ऐसे में यदि आप धनतेरस के दिन सूखा धनिया खरीदकर इसे माता लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करते हैं, तो इससे आपके लिए धन लाभ के योग बनने लगते हैं.