उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरियाणा-जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में सीटें न देने के बावजूद कांग्रेस का हाथ क्यों नहीं छोड़ रही सपा? - Samajwadi Party Congress Alliance - SAMAJWADI PARTY CONGRESS ALLIANCE

लोकसभा चुनाव में गठबंधन होने के बाद भी हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के रास्ते अलग-अलग रहे हैं. इसके बाद भी सपा कांग्रेस के साथ बनी हुई है. आइए जानते हैं, समाजवादी पार्टी की इसके पीछे क्या रणनीति है?

राहुल गांधी और अखिलेश यादव.
राहुल गांधी और अखिलेश यादव. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 6:10 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस की स्थिति काफी कमजोर होते हुए भी लोकसभा चुनाव में उम्मीद से ज्यादा सीटें दी थीं. लेकिन कांग्रेस अखिलेश के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं कर रही है. जिन राज्यों में कांग्रेस मजबूत है, वहां समाजवादी पार्टी को भाव ही नहीं दे रही है. जम्मू कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी. हरियाणा में तो सपा ने कांग्रेस का साथ देने का फैसला लिया. जम्मू कश्मीर में कांग्रेस से गठबंधन नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी को अपने 20 उम्मीदवार अपने ही दम उतार दिए. कांग्रेस की इस कदर बेरुखी के बावजूद समाजवादी पार्टी क्यों कांग्रेस का हाथ नहीं छोड़ रही है, आइए जानते हैं.


बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था. इसका कांग्रेस को भरपूर फायदा हुआ. लेकिन अब देश के विभिन्न राज्यों में हो रहे चुनावों में समाजवादी पार्टी को गठबंधन के तहत कांग्रेस से जितनी सीटें मिलने की उम्मीद थी, वह नहीं मिला. हरियाणा विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहती थी. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी. बावजूद इसके अखिलेश ने हाथ का साथ छोड़ने के बजाय हाथ थामे रखा. अखिलेश हाल ही में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह कहते हुए भी नजर आए कि हम समाजवादियों ने दानवीर कर्ण से त्याग सीखा है. हमें कोई त्याग करना पड़े उससे कभी गुरेज नहीं. हालांकि इस त्याग के पीछे अखिलेश की भी स्वार्थ की राजनीति छिपी हुई है.

सपा प्रवक्ता और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

सपा को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने की कोशिशःराजनीतिक जानकार मानते हैं कि अखिलेश उत्तर प्रदेश से बाहर भी अपनी पार्टी का विस्तार करना चाहते हैं, जिससे क्षेत्रीय पार्टी के बजाय समाजवादी पार्टी भी राष्ट्रीय पार्टी बने और इसके लिए कांग्रेस का साथ जरूरी है. बिना कांग्रेस का हाथ थामे उनके लिए यह संभव नहीं है. इसलिए कांग्रेस अगर उन्हें कहीं झटका भी दे रही है तो भी अखिलेश को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. वह भविष्य देखकर आगे बढ़ रहे हैं. हरियाणा ही नहीं जम्मू कश्मीर में भी कांग्रेस मजबूत है तो अखिलेश भी यह जरूर चाहते थे कि गठबंधन के तहत कांग्रेस पार्टी जम्मू कश्मीर में भी उन्हें कुछ सीटें दे दे, जिससे पार्टी वहां मजबूत हो सके. चूंकि समाजवादी पार्टी का जम्मू कश्मीर में मजबूत संगठन नहीं है. लिहाजा, कांग्रेस ने यहां भी अखिलेश यादव को झटका ही दे दिया. गठबंधन होने के बावजूद अखिलेश को जम्मू कश्मीर में कांग्रेस ने एक भी सीट नहीं दी. इसके बाद मजबूरन जम्मू एंड कश्मीर में समाजवादी पार्टी ने अपने ही सिंबल पर 20 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए. इसके पीछे भी अखिलेश की अपनी रणनीति है.

अपना वोटिंग फीसदी बढ़ाना लक्ष्यः राजनीतिक जानकारों की मानें तो जम्मू कश्मीर में अगर अखिलेश का कोई प्रत्याशी जीत जाता है तो उनके लिए यह उपलब्धि होगी. अगर कोई प्रत्याशी जीत हासिल करने में सफल नहीं हो पता है, तो भी पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ता है तो भी सपा के लिए शुभ संकेत ही मानेंगे. सपा मुखिया चाहते ही हैं कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बने तो इसके लिए विभिन्न राज्यों में मत प्रतिशत बढ़ना जरूरी है. इसीलिए अब समाजवादी पार्टी भी विभिन्न राज्यों के चुनाव में सहभागिता करने लगी है.


महाराष्ट्र में सपा को कांग्रेस से सीटें मिलने की उम्मीदःहरियाणा और जम्मू कश्मीर में समाजवादी पार्टी को कांग्रेस से भले ही एक भी सीट न मिली हो, लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश को कांग्रेस से पूरी उम्मीद है. यहां पर समाजवादी पार्टी कांग्रेस से कम से कम चार से पांच सीटें चाहती है. समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र में वर्तमान में दो विधायक भी हैं. ऐसे में हो सकता है कि कांग्रेस यहां पर अन्य दूसरे राज्यों की तरह समाजवादी पार्टी से व्यवहार न करे और सीटों की डिमांड पूरी कर दे. हालांकि हरियाणा और जम्मू कश्मीर में कांग्रेस ने सपा के साथ जो किया इसे लेकर अभी भी समाजवादी पार्टी सशंकित है.

कांग्रेस से बदला ले सकती है सपाःसमाजवादी पार्टी से कांग्रेस जिस तरह का व्यवहार कर रही है वह उस पर भारी भी पड़ सकता है. कारण है कि उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. कांग्रेस पार्टी इनमें से समाजवादी पार्टी से पांच सीटें मांग रही है, लेकिन अखिलेश को यह बात जरूर याद रहेगी कि जिन जिन राज्यों में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से सीटें मांगी थीं वहां पर कांग्रेस ने झटका दिया. ऐसे में कांग्रेस की जो डिमांड है उस पर अब अखिलेश पानी फेर सकते हैं.

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन है. गठबंधन के तहत हम चुनाव लड़ते हैं. जहां तक बात सीटों के बंटवारे की है तो यह राष्ट्रीय नेतृत्व तय करता है कि कहां कितनी सीटें देनी हैं. हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भी नेतृत्व ने ही तय किया होगा. उसी ने फैसला लिया होगा. जहां तक उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए सीटों की डिमांड की बात है तो समाजवादी पार्टी से हम पांच सीटें मांग रहे हैं. राष्ट्रीय नेतृत्व को इन पांच सीटों का प्रस्ताव भेजा गया है और यह पांच सीटें ऐसी हैं जो सपा की नहीं है, बल्कि इन पर भाजपा का कब्जा है. उन्हीं सीटों की डिमांड हमने की है. अब कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से तय करेगा और उसके बाद सीटें मिलेंगी.-अजय राय, प्रदेश अध्यक्ष-कांग्रेस


उपचुनाव में इन सीटों पर क्लेम कर रही कांग्रेस:वहीं, उपचुनाव मेंयूपी की 10 विधानसभा सीटों में से जिन पांच सीटों पर कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी से क्लेम कर रही है उनमें गाजियाबाद सदर, मिल्कीपुर, कटेहरी, फूलपुर, मझवां शामिल हैं. समाजवादी पार्टी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस की पांच सीटों की डिमांड समाजवादी पार्टी सिर्फ एक या हद से ज्यादा दो सीटों पर समेट सकती है. ये सीटें खैर और मझवां हो सकती हैं.

हम उत्तर प्रदेश में मजबूत हैं. कांग्रेस पार्टी को समाजवादी पार्टी ने सीटें दी थीं. जहां तक बात हरियाणा और जम्मू कश्मीर की है तो राष्ट्रीय स्तर पर यह निर्णय लिया गया होगा इसलिए हरियाणा में हम चुनाव नहीं लड़े और जम्मू कश्मीर में पार्टी का संगठन नया है. वहां पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. महाराष्ट्र में हम पहले से ही मजबूत हैं और वहां पर और भी पार्टियां हैं जिन्हें सीटें दी जाएंगी समाजवादी पार्टी को भी वहां पर अच्छी सीटें मिलेंगी. उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को समाजवादी पार्टी कितनी सीटें देगी, यह फैसला तो राष्ट्रीय अध्यक्ष लेंगे.-उदयवीर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता- सपा

सपा सुप्रीमो ने क्या कहा था:समाजवादी पार्टी को जब हरियाणा और जम्मू कश्मीर में कांग्रेस ने सीटें नहीं दीं तो अखिलेश ने कहा था कि हमारा गठबंधन मजबूत है. महाभारत के दानवीर कर्ण की तरह समाजवादियों ने त्याग सीखा है. हम त्याग करना जानते हैं. समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनना चाहते हैं और यह सभी को मालूम है कि छोटे राज्यों में चुनाव लड़ने से इसके चांस ज्यादा होते हैं. मत प्रतिशत बेहतर होने से ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल हो सकता है, इसलिए जम्मू कश्मीर में हमने चुनाव लड़ा है.

उपचुनाव में पांच सीटों पर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की बात चल रही है. समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर शीर्ष नेतृत्व की तरफ से पॉजिटिव संकेत मिले हैं. उनके साथ गठबंधन को लेकर जो भी बात होगी वह सिर्फ नेतृत्व ही तय करेगा. प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच बातचीत जारी है. हमें पांच सीटें मिलने की पूरी उम्मीद है. -डॉ. मनीष हिंदवी, प्रदेश प्रवक्ता-कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details