झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईडी के लिए 6 मई की तारीख है शुभ, भ्रष्टाचारियों के लिए है अशुभ, आखिर क्या है वजह - ED raid in Jharkhand

ED raid in Ranchi. झारखंड में ईडी के लिए 6 मई का दिन शुभ और भ्रष्टाचारियों के लिए अशुभ है. आखिर 6 मई की चर्चा क्यों की जा रही है और इसके पीछे क्या वजह है, इस रिपोर्ट में जानिए.

ED raid in Ranchi
कोलाज इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 9, 2024, 6:47 PM IST

रांची: झारखंड में 6 मई की तारीख का जिक्र होते ही भ्रष्ट नेताओं और ब्यूरोक्रेट्स के पसीने छूटने लगते हैं. इस तारीख की चर्चा होते ही निलंबित सीनियर आईएएस पूजा सिंघल और रांची के डीसी रहे छवि रंजन के नाम पर बहस छिड़ जाती है. लैंड माफियाओं के दम फूलने लगते हैं. झारखंड में यह तारीख खौफ का पर्याय बन गई है. जबकि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के लिए शुभ साबित हुई है और भ्रष्टाचारियों के लिए अशुभ. यही वो तारीख है जिसनें ईडी को भ्रष्टाचार से कमाए गये नोटों के ढेर तक पहुंचाया. इसकी शुरुआत हुई 6 मई साल 2022 को.

ईडी के लिए लकी रही 6 मई,2022 की तारीख

कोरोना काल का दंश झेलने के बाद आम जिंदगी पटरी पर लौट रही थी. इसी बीच 6 मई 2022 की सुबह खबर आई कि ईडी की टीम ने सीनियर आईएएस पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर दबिश दी है. तब पूजा सिंघल अपने सरकारी आवास पर ही थीं. कुछ पता नहीं चल रहा था कि आखिर हो क्या रहा है. फिर सूत्रों से जानकारी मिली कि पूजा सिंघल जब खूंटी की डीसी थीं, तब मनरेगा घोटाला हुआ था. मनी लांड्रिंग हुई थी.

उसी मामले में छापा पड़ा है. लेकिन सनसनी तब फैल गयी जब नोटों से भरे बक्से की तस्वीर सामने आई. पता चला कि पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के घर से ईडी को नोटों का ढेर मिला है. बाद में ईडी की ओर बताया गया कि 19 करोड़ से ज्यादा रुपए जब्त हुए हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ झारखंड में ईडी के लिए यह पहली सफलता थी. यह खबर राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गई. राजनीतिक गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया. इस रेड के कुछ दिन बाद ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया. उस समय से पूजा सिंघल न्यायिक हिरासत में हैं.

6 मई के बाद खुलती गईं भ्रष्टाचार की कई कड़ियां

मनरेगा घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में कार्रवाई के बाद ईडी ने जांच के दायरे को बढ़ाया तो खनन और लैंड स्कैम के मामले सामने आ गये. इसके बाद ताबडतोड़ छापेमारियां होती रहीं. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के करीबी रहे पंकज मिश्रा समेत कई गिरफ्तार हो गये. इसके बाद लैंड स्कैम में शामिल होने की वजह से रांची के पूर्व डीसी रहे छवि रंजन समेत कई व्यवसाइयों और जमीन दलालों की गिरफ्तारी हुई. इस दिशा में लगातार कार्रवाई जारी है.

पिछले दिनों ही लैंड स्कैम मामले में कुछ और जमीन कारोबारी पकड़े जा चुके हैं. इस कार्रवाई के बाद रांची के बड़गाईं की 8.83 एकड़ जमीन की हेराफेरी मामले में हेमंत सोरेन को सीएम की कुर्सी गंवानी पड़ गयी. उन्होंने 31 जनवरी 2024 की शाम सीएम के पद से इस्तीफा देना पड़ गया. आज भी वह न्यायिक हिरासत में हैं.

दो साल बाद ईडी के लिए फिर शुभ बनी 6 मई की तारीख

दो साल बाद फिर आई 6 मई की तारीख. इस बार ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में विभागीय मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके करीबियों के यहां दबिश दी. छापेमारी में ओएसडी संजीव लाल के घर से तो महज 10 लाख 5 हजार मिले लेकिन उनके नौकर जहांगीर आलम के सर सैयद रेसिडेंसी फ्लैट से नोटों का भंडार हाथ लग गया. नोटों की गिनती के लिए मशीने मंगाई गईं. गिनती करने पर 32.20 करोड़ रुपए मिले.

भ्रष्टाचार से कमाए गये नोटों के बंडल की तस्वीरें देख आम लोगों के होश उड़ गये. चर्चा होने लगी कि आखिर कहां से आता है इतना धन. कोई भला एक नौकर के घर में कैसे रख सकता है रुपयों का ढेर. 6 मई 2024 को छापेमारी के बाद ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आमलगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना ने ईडी के लिए पहली बार प्रोजेक्ट भवन यानी सरकार के मंत्रालय में घुसने का रास्ता खोल दिया. अब समन का दौर शुरु हुआ है. संजीव लाल की पत्नी तलब की जा चुकी हैं. कई सफेदपोश ईडी के रडार पर हैं. अब देखना है कि आने वाले दिनों में कौन-कौन चढ़ता है ईडी के हत्थे.

ये भी पढ़ें-

संजीव लाल की पत्नी पहुंची ईडी दफ्तर, पति के सामने बिठा कर हो रही पूछताछ - ED interrogation in Ranchi

जांच होने दीजिए, दूध का दूध पानी का पानी होगा, ईडी की कार्रवाई पर मंत्री आलमगीर आलम ने दी सफाई - Minister Alamgir Alam on ED action

कमाई हजारों में, खर्च करोड़ों में, जहांगीर के बैंक में भी खूब पैसा जमा, ED को मिली कई अहम जानकारियां - ED raid in Ranchi

ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर पहुंची ईडी की टीम, संजीव लाल के ऑफिस की हुई तलाशी - ED Team in Ministry office

ABOUT THE AUTHOR

...view details