पलामूःझारखंड विधानसभा चुनाव अगले कुछ महीनों में होने हैं लेकिन अब तक एनडीए और महागठबंधन में शीट शेयरिंग का फार्मूला साफ नहीं हो पाया है. ऐसे में पलामू की पांच विधानसभा सीटों में से एक हुसैनाबाद विधानसभा सीट पर एनडीए की ओर से कई नेताओं ने अपने-अपने दावे पेश किए हैं. साथ ही हुसैनाबाद सीट से कौन होगा एनडीए का प्रत्याशी इसको लेकर कयासों का बाजार गर्म है.
इस बार आजसू के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी भाजपा
बता दें कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के नाम से जाना जाता है. झारखंड में भाजपा और आजसू एनडीए गठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव में उतरेगी. वहीं अजीत पवार गुट की पार्टी एनसीपी केंद्र में एनडीए को समर्थन दे रही है और वर्तमान में इस सीट पर एनसीपी के ही विधायक हैं. लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में हुसैनाबाद विधानसभा सीट से एनडीए की तीनों पार्टी के कद्दावर नेता चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और अपने-अपनी दावेदार पेश कर रहे हैं.
हुसैनाबाद सीट से कौन-कौन चुनाव लड़ने की रेस में
हुसैनाबाद विधानसभा सीट से एनसीपी से वर्तमान विधायक कमलेश सिंह, भारतीय जनता पार्टी के नेता विनोद सिंह, प्रफुल्ल सिंह, कर्नल संजय सिंह, रबीन्द्र सिंह, कामेश्वर कुशवाहा, अशोक सिंह समेत कई नामों की चर्चा है. आजसू पार्टी से पूर्व आईपीएस संजय रंजन सिंह, पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के नाम की भी चर्चा है. तीनों राजनीतिक पार्टियों हुसैनाबाद से चुनाव लड़ने के लिए अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
2019 में तीनों पार्टियों हुसैनाबाद सीट से लड़ी थी चुनाव