झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हुसैनाबाद विधानसभा सीट से कौन, भाजपा-आजसू के लिए मौका या एनसीपी मार लेगी बाजी! - Jharkhand Assembly Election 2024 - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

Hussainabad assembly seat. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में शामिल पार्टियों की ओर से दावेदारी का दौर शुरू हो गया है. पलामू की हुसैनाबाद विधानसभा सीट इन दिनों सबसे अधिक चर्चा में है. इस सीट पर एनडीए की ओर से कई नेताओं ने दावेदारी पेश की है.

Hussainabad Assembly Seat
कॉन्सेप्ट इमेज (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 30, 2024, 4:44 PM IST

पलामूःझारखंड विधानसभा चुनाव अगले कुछ महीनों में होने हैं लेकिन अब तक एनडीए और महागठबंधन में शीट शेयरिंग का फार्मूला साफ नहीं हो पाया है. ऐसे में पलामू की पांच विधानसभा सीटों में से एक हुसैनाबाद विधानसभा सीट पर एनडीए की ओर से कई नेताओं ने अपने-अपने दावे पेश किए हैं. साथ ही हुसैनाबाद सीट से कौन होगा एनडीए का प्रत्याशी इसको लेकर कयासों का बाजार गर्म है.

इस बार आजसू के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी भाजपा

बता दें कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के नाम से जाना जाता है. झारखंड में भाजपा और आजसू एनडीए गठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव में उतरेगी. वहीं अजीत पवार गुट की पार्टी एनसीपी केंद्र में एनडीए को समर्थन दे रही है और वर्तमान में इस सीट पर एनसीपी के ही विधायक हैं. लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में हुसैनाबाद विधानसभा सीट से एनडीए की तीनों पार्टी के कद्दावर नेता चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और अपने-अपनी दावेदार पेश कर रहे हैं.

हुसैनाबाद सीट से कौन-कौन चुनाव लड़ने की रेस में

हुसैनाबाद विधानसभा सीट से एनसीपी से वर्तमान विधायक कमलेश सिंह, भारतीय जनता पार्टी के नेता विनोद सिंह, प्रफुल्ल सिंह, कर्नल संजय सिंह, रबीन्द्र सिंह, कामेश्वर कुशवाहा, अशोक सिंह समेत कई नामों की चर्चा है. आजसू पार्टी से पूर्व आईपीएस संजय रंजन सिंह, पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के नाम की भी चर्चा है. तीनों राजनीतिक पार्टियों हुसैनाबाद से चुनाव लड़ने के लिए अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

2019 में तीनों पार्टियों हुसैनाबाद सीट से लड़ी थी चुनाव

2019 के विधानसभा चुनाव में हुसैनाबाद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी, एनसीपी और आजसू पार्टी चुनाव लड़ी थी. एनसीपी चुनाव जीतने में सफल रही रही. 2019 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने विनोद सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था. हालांकि घोषणा करने में देर हुई थी और विनोद सिंह को सिंबल नहीं मिल पाया था.2019 के विधानसभा चुनाव में एनसीपी के कमेलश सिंह को 41293 वोट, भाजपा के विनोद सिंह को 27860 वोट, जबकि आजसू को 15544 वोट मिले थे.

हुसैनाबाद सीट पर बीजेपी मजबूतः अमित तिवारी

इस संबंध में भाजपा के जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा सीट के लिए पार्टी की मजबूत दावेदारी है. बीजेपी चुनाव की तैयारी कर रही है. हालांकि अंतिम निर्णय आलाकमान को लेना है. पार्टी के पास सक्षम प्रत्याशी हैं. पार्टी हुसैनाबाद में चुनाव जीत रही है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ेगी बहुजन समाजवादी पार्टी, सभी सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी! - Jharkhand assembly election

कौन हैं वो युवा चेहरे जो विधानसभा चुनाव में कर रहे हैं दावेदारी, भाजपा और इंडिया गठबंधन के यूथ लगा रहे दौड़ - Jharkhand Assembly Elections 2023

कांग्रेस नेताओं की दिल्ली दौड़! शुरू हुआ लॉबिंग का खेल, विधानसभा चुनाव में कई दावेदार आए सामने - Jharkhand Assembly Elections 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details