झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कौन होगा पलामू का सांसद! वीडी राम या ममता भुइयां, वोटिंग के बाद शुरू हुआ कैलकुलेशन का दौर - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Palamu Lok Sabha Seat. पलामू की जनता ने सांसद के रूप में किसे पसंद किया है? वीडी राम, ममता भुइयां या कोई और यहां से सांसद बनेंगे, इसे लेकिर वोटिंग के बाद से गुणा भाग का दौरा शुरू हो गया है.

Palamu Lok Sabha Seat
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 16, 2024, 4:40 PM IST

पलामू: पलामू लोकसभा सीट पर 13 मई को वोटिंग हो गई है. वोटिंग के बाद कौन होगा पलामू का सांसद? इस सवाल पर राजनीतिक गुणा भाग शुरू हो गया है. पलामू लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी और इंडी गठबंधन जीत के प्रति आस्वस्त है, दोनों जीत का दावा कर रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में 61.27 वोटिंग हुई है.

पलामू में वोट के हुए आंकड़े को लेकर भारतीय जनता पार्टी और इंडिया गठबंधन के नेता जोड़ घटाव कर रहे हैं. पलामू लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता है. भवनाथपुर के इलाके में करीब 2.80 लाख वहीं गढ़वा के इलाके में 2.68 लाख वोटिंग हुई है. दोनों विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वोट लेने वाले प्रत्याशियों को काफी फायदा हो सकता है.

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं जबकि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में 2.48 लाख, विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 2.10 लाख, छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में 1.91 लाख, हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र 1.76 लाख वोटिंग हुई है. डालटनगंज, छतरपुर और बिश्रामपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक है. वहीं हुसैनाबाद में एनसीपी के विधायक हैं. छतरपुर, हुसैनाबाद और बिश्रामपुर का इलाका राष्ट्रीय जनता दल की पकड़ वाला माना जाता रहा है.

वोटिंग के बाद चौक चौराहों पर शुरू हुआ डिबेट

पलामू लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग खत्म होने के बाद चौक चौराहा पर सांसद को लेकर डिबेट शुरू हो गया है. कोई भारतीय जनता पार्टी के विष्णुदयाल राम को अपना सांसद बना रहा है तो कोई इंडी गठबंधन के तरफ के राजद प्रत्याशी ममता भुईयां को अपना सांसद बना रहा है. सभी एक दूसरे के मजबूत पक्ष को जोड़ घटा रहे हैं और चर्चा कर रहे हैं.

भाजपा का दावा बड़े अंतर से जीतेंगे चुनाव, सभी वर्गों का मिला है वोट

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी का कहना है कि वह बड़े अंतर से पलामू लोकसभा सीट का चुनाव जीत रहे. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सक्रिय रहे जिसका फायदा हुआ है. अमित तिवारी ने कहा कि पलामू सांसद सभी लोगों के बीच बने रहे जिसका फायदा हुआ है. केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ हुआ है.

इंडी गठबंधन जीत रहा है, पलायन सुखाड़ जैसे जनहित मुद्दों का हुआ है फायदा

राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने बताया कि वह जीत के प्रति आस्वस्त है. पलायन, सुखाड़, पानी आदि मुद्दा का फायदा हुआ. मंडल डैम का कार्य शुरू नहीं होना डैम में पानी नहीं रहना भी मुद्दा बना था. सांसद इलाके में नहीं गए थे यहां तक कि अपने वर्कर को भी नहीं पहचानते थे. इंडी गठबंधन की प्रत्याशी ममता भुईयां चुनाव जीत रहीं हैं.

ये भी पढ़ें-

नक्सलियों के गढ़ में 30 वर्षों के बाद हुआ मतदान, बूढ़ापहाड़ के इलाके में हुई बंपर वोटिंग - Lok Sabha Election 2024

बूढ़ापहाड़ से वोटिंग करा कर लौटे मतदान कर्मी, कहा- खौफ का साम्राज्य हुआ खत्म - lok sabha election 2024

नक्सलियों के गढ़ में बदलाव: जहां हुआ था नक्सल हमला वहां वोटरों की लगी लंबी कतार - Lok Sabha Election 2024

WATCH: 1200 KM का सफर तय कर हैदराबाद से पलामू पहुंचा ये वोटर, हालात पर लिख दी कविता - Lok Sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details