शिमला: फरवरी के आखिर में 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. इनमें हिमाचल की भी एक सीट शामिल है, जो कांग्रेस के खाते में जाना तय है लेकिन कैंडिडेट के नाम पर कांग्रेस के पास सिर्फ कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन है, सॉल्यूशन के नाम पर शिमला से दिल्ल तक सिर्फ माथापच्ची हो रही है लेकिन पार्टी की ओर से अब तक नाम तय नहीं हो पाया है.
15 फरवरी नामांकन का आखिरी दिन-राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग 27 फरवरी को होनी है और इन दिनों नामांकन का दौर जारी है. 15 फरवरी को नामांकन की आखिरी तारीख है लेकिन उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस का कन्फ्यूजन जस का तस बना हुआ है. राज्य में सीएम से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक सिर्फ आलाकमान का राग अलाप रहे हैं. आखिरी मुहर दिल्ली दरबार से तो लगेगी लेकिन कब लगेगी और किसके नाम पर लगेगी, इसपर कांग्रेस के पास कोई जवाब नहीं है. सोमवार को सीएम सुक्खू ने दिल्ली में प्रियंका गांधी से मुलाकात भी की है लेकिन फैसला क्या हुआ, अब तक कोई नहीं जानता.
सोनिया और प्रियंका का नाम- दरअसल हिमाचल से मौजूदा समय में जेपी नड्डा राज्यसभा सदस्य हैं, जिनका कार्यकाल खत्म हो रहा है. इस सीट पर कांग्रेस किसे उतारेगी, इस पर स्थिति क्लीयर नहीं है. लेकिन पहले दिन से ही सियासी गलियारों में सुगबुगाहट है कि सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी को हिमाचल से राज्यसभा भेजा जा सकता है. प्रियंका गांधी का घर भी शिमला में है. हालांकि सियासी पंडितों के मुताबिक गांधी परिवार के सदस्य अगर राज्यसभा की रेस में आते हैं तो वो हिमाचल की बजाय कर्नाटक या तेलंगाना जैसे बड़े राज्य को चुनेंगे ताकि भविष्य में सियासी फायदा लिया जा सके.