झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चंपई मंत्रिमंडल में आखिर जगह पाने में कौन होगा सफल, अभी भी कहां फंसा है पेंच

Champai Soren cabinet expansion. 16 फरवरी को चंपई सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. कांग्रेस और जेएमएम के किन विधायकों को मौका मिलेगा यह साफ नहीं हो पाया है. कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है.

Champai Soren cabinet expansion
Champai Soren cabinet expansion

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 14, 2024, 9:32 PM IST

रांची:चंपई मंत्रिमंडल में स्थान बनाने में आखिरकार कौन सफल होगा यह 16 फरवरी को दोपहर तीन बजे पता चल जायेगा. इससे पहले सत्तारूढ़ जेएमएम-कांग्रेस के अंदर चर्चाओं का दौर जारी है. दोनों दल के नेताओं का मानना है कि गुरुवार शाम यानी 15 फरवरी तक सबकुछ साफ हो जायेगा. झामुमो केन्द्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे का मानना है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस संदर्भ में मंथन कर रहा है. जल्द ही मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालनेवाले पार्टी के विधायकों को सूचना दे दी जायेगी. फिलहाल पार्टी निर्णय नहीं कर पाई है. आपको बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा कोटे से चार मंत्री बनाए जाने की तैयारी है जिसमें कुछ नये और पुराने चेहरे भी शामिल होंगे.

कांग्रेस में बदलाव के संकेत, सबकी नजरें कांग्रेस आलाकमान पर टिकी

कांग्रेस कोटे से बनने वाले मंत्रियों को लेकर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मंत्रणा कर चुके हैं. जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वर्तमान सरकार में मंत्रियों के बदलने के पक्ष में नहीं हैं जबकि कांग्रेस के अंदर चेहरा बदलने को लेकर आवाज तेज है. पार्टी के अंदर महिला विधायक की संख्या के अनुसार पार्टी कोटे से एक भी भागीदारी नहीं मिलने पर नाराजगी जताई गई है. संभावना यह है कि तीन मंत्रियों में से कांग्रेस एक महिला विधायक को मंत्री बनाने पर निर्णय लेगी. इन सबके बीच मुख्यमंत्री चंपई सोरेन लगातार कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व से संपर्क में हैं और मंत्रिमंडल विस्तार में अब देरी ना हो इसके प्रयास में जुटे हैं.

इसके अलावा हेमंत मंत्रिमंडल में मिले मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल करने की संभावना है. यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो 16 फरवरी को राजभवन में शपथग्रहण के बाद देर शाम तक मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा हो जायेगा. जैसा कि आप जानते हैं कि हेमंत सोरेन के द्वारा ईडी की गिरफ्तारी के बाद 31 जनवरी देर रात मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद राज्य में 2 फरवरी को चंपई सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार बनी है. जिसमें वर्तमान समय में कांग्रेस कोटे से आलमगीर आलम और राजद से सत्यानंद भोक्ता मंत्री बनाए गए हैं जबकि पूरी कैबिनेट में 11 मंत्रियों का पद निर्धारित है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details